DAMOH NEWS; आशा कार्यकर्ता की गोलियां खाते ही 18 बच्चों की बिगड़ी तबियत, ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचाया अस्पताल, इलाज जारी

DAMOH NEWS; आशा कार्यकर्ता की गोलियां खाते ही 18 बच्चों की बिगड़ी तबियत, ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचाया अस्पताल, इलाज जारी
X

दमोह ; मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आशा कार्यकर्ता के द्वारा एल्बेंडाजोल की गोली खिलने के बाद 18 बच्चे की तबियत खबर हो गई। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल म भर्ती करवाया है। इस दौरान बच्चों को अस्पताल ले जानें जाने के लिए परिजनों को 108 वाहन भी नहीं मिल सका। जिसके बाद घबराए परिजनों ने ट्रेक्टर ट्राली की मदद से छात्रों को अस्पातल लेकर पहुंचे। जहां पर उनका इलाज जारी है।

एकीकृत माध्यमिक स्कूल का है मामला

बता दें, शासन के निर्देशानुसार शासकीय एवं अर्ध शासकीय स्कूलों में 12 सितंबर से राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस मनाया जाना था, जो 15 सितंबर तक चलना है। जिसके तहत बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली भी खिलाई जा रही है। इस दौरान बच्चों को अचानक सिर एवं पेट में दर्द होने लगा।जिसके बाद बच्चे स्कूल में आराम करने लगे। इसके बाद भी जब बच्चों की हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन इलाज के लिए बच्चों को कुम्हारी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। वही जब इस मामले की खबर आशा कार्यकर्ता को लगी तो उन्होंने भी मदद के लिए 108 को कॉल किउअ लेकिन इसके बाद भी कोई सहायता नहीं मिली। फ़िलहाल सभी बच्चो की हालात गंभीर है।

पुलिस ने जांच की शुरू

वही जब इस घटना की जानकारी कुम्हारी थाना पुलिस को लगी तो कुम्हारी थाना प्रभारी पूर्णानंद मिश्रा, राजेश लोधी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और बच्चों की जानकारी ली। एकीकृत माध्यमिक स्कूल के प्रधान अध्यापक सचिन जैन ने बताया कि शासन की तरफ से कृमि नाशक गोली खिलाना थी। जिसको लेकर आशा सहयोगिनी और आशा कार्यकर्ता दोनों गोलियां लेकर आई थी और बच्चों को खिलाने के बाद उनकी सेहत बिगड़ने लगी। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Tags

Next Story