Food Poisoning : दूषित खाने से बिगड़ी 22 छात्रों की तबीयत, अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश

अलीराजपुर। जिले में दूषित खाना खाने की वजह से 22 स्कूली छात्रों को तबियत बिगड़ गई। मामला सामने आने के बाद इन सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि कुल 38 बच्चों ने रात को दूषित खाना खाया था। छात्रों की सेहत को लेकर अब जिले के अन्य छात्रावासों में भी भोजन की जांच की जा रही है। साथ ही उक्त छात्रावास के अधीक्षक को भी निलंबित करने के निर्देश जारी किये हैं।
दरअसल जोबट के छोटी हीरापुर गाँव के शासकीय बालक छात्रावास में शनिवार रात सभी छात्रों ने खाना खाया था। जिसके बाद उनमें से करीब 22 छात्रों की तबियत बिगड़ी और उन्हें उल्टियां शुरू हो गई। घटना की जानकारी प्रशासन को मिलने के बाद सभी छात्रों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां छात्रों का उपचार जारी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर, एसडीएम सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी जिला अस्पताल पहुँचे और बीमार छात्रों का हाल जाना।
कलेक्टर ने मीडिया से चर्चा में बताया कि बालक छात्रावास में कुल 38 छात्रों ने रात को भोजन किया था। जिसमें से 22 की तबीयत बिगड़ी है। डॉक्टरों की एक टीम छोटी हीरापुर गाँव भी भेजी गई, ताकि बाकि बचे बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण हो सके। प्राथमिक तौर पर शिकायत मिली कि हॉस्टल अधीक्षक रात में छात्रावास में नहीं रुकते है। इसलिए उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिले के अन्य हॉस्टलों की जाँच भी कराई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS