महासदस्यता अभियान पर हाईकोर्ट में सुनवाई, तीन कलेक्टरों से जवाब-तलब, एसपी से भी मांगी रिपोर्ट

ग्वालियर। बीजेपी के महासदस्यता अभियान पर हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा कि- 'कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार और राज्य सरकार और सर्वोच्च न्यायालय के रूल हैं, जिसका पालन क्यों नहीं हुआ, इस मामले में कलेक्टर भिंड, कलेक्टर मुरैना और ग्वालियर कलेक्टर स्पष्टीकरण पेश करें।' इसके अलावा जिले के एसपी से भी 15 दिन में रिपोर्ट पालन मांगी गई है।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 22 से 24 अगस्त तक तीन दिवसीय दौरे जारी हैं। ग्वालियर-चंबल संभाग के महासदस्यता अभियान समारोह में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज, केंद्रीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा व राज्यसभा सांसद सिंधिया के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम हो रहा है।
ग्वालियर के फूल बाग मैदान और मेला परिसर में रविवार को भाजपा ने सदस्यता अभियान के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान मुरैना जिले की मुरैना, सुमावली, अंबाह, दिमनी और जाैरा विस सीट से दो हजार से अधिक सिंधिया समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दिलाने का दावा भाजपा नेता और चारों पूर्व विधायकों ने किया है।
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2018 के विस चुनाव में हमने तय किया था कि विकास के मुद्दे पर भाजपा की शिवराज सरकार ने जो लकीर खींची है, हम कांग्रेस सरकार बनाकर इससे लंबी लकीर खीच पाएं लेकिन कमलनाथ सरकार ने 15 महीने के कार्यकाल में वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता से वादाखिलाफी की। चंबल व ग्वालियर संभाग के लोगों से कमलनाथ व दिग्गी की जोड़ी ने जो धोखा दिया है उसका जवाब उपचुनाव में उन्हें देने का वक्त आ गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS