Master plan 2031 : भोपाल मास्टर प्लान 2023 के प्रारूप पर दावे आपत्तियों के आखिरी दिन की सुनवाई आज

भोपाल के मास्टर प्लान-2031 का ड्राफ्ट 2 जून को सरकार ने जारी कर दिया था। इस ड्राफ्ट के जारी होने पर 30 दिन के अंदर कुल 3005 आपत्ति और सुझाव मिले थे, जिन पर ऑनलाइन सुनवाई 9 अगस्त से शुरू हुई थी। इस सुनवाई का मंगलवार 5 सितंबर को आखिरी दिन है। आखिरी दिन 100 लोगे के दावे आपत्तियों पर ऑनलाइन सुनवाई होना है। सुनवाई का आखिरी दिन होने से संख्या बढ़ सकती है। क्योंकि टीएंडसीपी में बनाए गए चैट पॉइंट पर वो लोग सीधे पहुंच सकते हैं, जो अपनी तारीख पर नहीं पहुंच पाए थे।
9 चैट रूम के माध्यम से हुई सुनवाई
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के द्वारा ऑनलाइन सुनवाई के लिए संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल, राज्य नगर नियोजन संस्थान में 9 चैट रूम तैयार किए गए हैं। सभी आपत्तिकर्ताओं को 320 समूह में विभाजित किया गया था। प्रत्येक समूह को चैट रूम में उपस्थित होने की दिनांक एवं समय सूचित किया गया था।
28 दिन ऑनलाइन सुनवाई में एक ही मुद्दा ज्यादा छाया
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव केवीएस चौधरी कोलसानी ने दावे आपत्तियों को ऑनलाइन सुनकर रिकॉर्ड किया। इनमें सबसे ज्यादा दावे और आपत्ति बड़ा तालाब किनारे बसाहट, बाघ एरिया समेत कई रहवासी इलाकों को लेकर आपत्तियां शामिल हैं। पहले दिन गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर भी सड़क समेत अन्य विषयों पर अपनी आपत्तियों की सुनवाई में शामिल हुईं, जबकि विधायक रामेश्वर शर्मा सहित क्रेडाई जैसी संस्थाओं ने भी भाग लिया।
दो दिन में सरकार को सौंप देंगे रिपोर्ट
सुनवाई कर रहे नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव केवीएस चौधरी कोलसानी के अनुसार दो दिन में शासन को सौंप देंगे रिपोर्ट। इसके बाद निर्णय शासन के द्वारा लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS