मध्यप्रदेश के भिंड जिले में ह्रदय विदारक घटना: एक परिवार के चार लोगों ने लगाई फांसी , तीन की मौत, एक घायल बच्ची अस्पताल में

भोपाल। मध्यप्रदेश में भिंड जिले के गांव कठुवा गुर्जर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। गांव में एक परिवार के चार लोगों ने फांसी लगा ली। दंपत्ति सहित तीन की मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर घायल है, इसे ग्वालियर ले जाकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। गोहद थाने की पुलिस मामले की जांच कर फांसी लगाने के कारण का पता लगा रही है।
पति, पत्नी और बेटे की मौत, बेटी गंभीर
फांसी लगने के कारण पति, पत्नी और बेटे की मौत हो गई। बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। गांववालों ने देखा कि परिवार के घर से कोई आहट नहीं आ रही है तो दरवाजा तोड़कर देखा। धर्मेंद्र गुर्जर (32), उसकी पत्नी अमरेश (30), बेटा प्रशांत (12) और बेटी मीनाक्षी (10) फंदे पर लटके थे। मीनाक्षी की सांसे चल रहीं थी, बाकी सभी की मौत हो चुकी थी। बेटी को ग्वालियर रेफर किया गया है।
गांव में पसरा मातम
घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। सभी लोग इस घटना की ही चर्चा कर रहे हैं। चार लोगों के एक साथ फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। घटना की सूचना मिलने पर थाने की पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS