MP ELECTION 2023: चुनाव को लेकर बीजेपी में ताबड़तोड़ बैठक, उधर दिल्ली में नड्डा तो यहां महापौर ने संभाली कमान

MP ELECTION 2023: चुनाव को लेकर बीजेपी में ताबड़तोड़ बैठक, उधर दिल्ली में नड्डा तो यहां महापौर ने संभाली कमान
X
जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव शामिल होंगे। इस मीटिंग में पांच राज्यों के चुनाव और संगठन विस्तार पर विचार विमर्श किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति और विधानसभा की रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी।

MP ELECTION 2023:भोपाल। पांच राज्यों के चुनावी नतीजों से पहले भारतीय जनता पार्टी की हाईलेवल मीटिंग होगी। यह बैठक दिल्ली में आज (शुक्रवार) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्ष में होगी। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव शामिल होंगे। इस मीटिंग में पांच राज्यों के चुनाव और संगठन विस्तार पर विचार विमर्श किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति और विधानसभा की रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी। इस हाईलेवल बैठक में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत 5 राज्यों के महासचिव शामिल होंगे।

भोपाल महापौर की भी बैठक

इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने मतगणना की तैयारी के लिए प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई है। जिसमें भोपाल महापौर मालती राय भी बैठक में शामिल होने पहुंची हैं। इसी के साथ भोपाल महापौर ने एग्जिट पोल को लेकर कहा कि एक बार फिर मध्य प्रदेश की जनता विश्वास जता रही है। हम आने वाली 3 तारीख को जनता का धन्यवाद करेंगे।


जबलपुर में भी बैठक जारी

तो वहीं मतगणना में सुरक्षा को लेकर जबलपुर पुलिस भी अलर्ट पर है,कृषि विश्वविद्यालय में होने वाली मतगणना को लेकर पुलिस ने बड़ी बैठक आयोजित की है, आठों विधान सभा क्षेत्रो में निकलने वाले विजय की जुलूस को लेकर की बैठक, जिसको लेकर जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है।

Tags

Next Story