MP Road accident : कार और ट्राले की ज़ोरदार भिड़ंत, कार चालक गंभीर

MP Road accident : कार और ट्राले की ज़ोरदार भिड़ंत, कार चालक गंभीर
X
जिले में एक कार और ट्राले की ज़ोरदार भिड़ंत का मामला सामने आया है। इस भिड़ंत में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि रात ज्यादा होने के कारण दोनों ही चालकों को अंधेरे में सही से दिखाई नहीं दिया।

अलीराजपुर। जिले में एक कार और ट्राले की ज़ोरदार भिड़ंत का मामला सामने आया है। इस भिड़ंत में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि रात ज्यादा होने के कारण दोनों ही चालकों को अंधेरे में सही से दिखाई नहीं दिया। इस कारण वे आपस में जा भिड़े। टक्कर के बाद से ही ट्राले का ड्राईवर फरार हो गया। वहीं कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक मामला अलीराजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जिसमें देर रात एक कार और ट्राले की आपस में भिड़ंत हो गई है। भिड़ंत इतनी ज़ोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा काफी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही कार चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद कार चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां गंभीर हालत के चलते बड़ौदा रैफर कर दिया गया।

Tags

Next Story