Petrol and diesel price: MP के इन जिलों में पेट्रोल -डीजल की कीमतों में हुए बड़े बदलाव, यहां देखें ताजा रेट

Petrol And Diesel Rate In MP Today :भोपाल : इंटरनेशनल मार्किट में कच्चे तेलों की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। ब्रेंट क्रूड 1.20 फीसदी गिरावट के साथ 72.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। तो वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 68.57 डॉलर प्रति बैरल है। जिसके चलते भारत के कई शहरो में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए है। तो वही मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी फ्यूल के रेट में बदलाव देखे गए है। जिसके चलते जनता को इस महंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। तो चलिए देखते है मप्र के किन जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कितनी आई गिरावट और किन जिलों में नहीं बदले भाव।
एमपी में पेट्रोल का हाल
अशोकनगर में 0.52 रुपये, बड़वानी में 0.53 रुपये, बालाघाट में 1.06 रुपये, देवास में 0.34 रुपये, खरगोन में 0.74 रुपये, मंडला में 1.07 रुपये, पन्ना में 0.45 रुपये, रायसेन में 0.97 रुपये, रतलाम में 0.57 रुपये, सागर में 0.65 रूपये, टीकमगढ़ में 0.39 रुपये की वृद्धि हुई है। इसके अलावा शिवपुरी, शाजापुर, सीहोर, रीवा, खंडवा, इंदौर, जबलपुर, बुरहानपुर और छिंदवाड़ा में हल्का उछाल आया है।
इन जिलों में तेल के भाव में हुई गिरावट
अलीराजपुर में 0.43 रुपये, बैतूल में 0.51 रुपये, छतरपुर में 0.51 रुपये, दमोह में 0.41 रुपये, डींडौरी में 0.57 रुपये, गुना में 0.41 रुपये, हरदा में 0.22 रुपये, कटनी में 0.54 रूपये, मंदसौर में 0.59 रुपये, मुरैना में 0.65 रुपये, नरसिंहपुर में 0.46 रुपये, राजगढ़ में 0.21 रुपये, सिवनी में 0.49 रुपये, श्योपुर में 0.48 रुपये और उमरिया में 0.23 रुपये की गिरावट पेट्रोल के भाव में हुई है।
यहाँ नहीं बदले दाम
उज्जैन, विदिशा, सिंगरौली, सतना और भोपाल में पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
डीजल के भाव में हुए बदलाव
टीकमगढ़ में 0.36 रुपये , सागर में 0.60 रुपये, रतलाम में 0.52 रुपये, पन्ना में 0.41 रुपये, मंडला में 0.98 रुपये, खरगोन में 0.67 रुपये, इंदौर में 0.07 रुपये, जबलपुर में 0.10 रुपये, देवास में 0.32 रुपये, बालाघाट में 0.97 रुपये, बदवन्नी में 0.97 रुपये और अशोकनगर में 0.47 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।
इन जिलों के डीजल के भाव में हुई गिरावट
वहीं डींडौरी में 0.52 रुपये, कटनी में 0.50 रुपये, मंदसौर मरण 0.54 रुपये, सिवनी में 0.45 रुपये, श्योपुर में 0.44 रुपये और अलीरापुर में 0.39 रुपये की गिरावट देखी गई है।
यहां देखें एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है।
ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये है।
इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.93 रुपये है।
जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.80 रुपये और डीजल की 94.06 रुपये है।
उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.00 रुपये और डीजल की 94.25 रुपये है।
रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.14 रुपये और डीजल की 96.21 रुपये है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS