धार में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाके जलमग्न

धार में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाके जलमग्न
X
लगातार बारिश के चलते कानवन नदी उफान पर, बस स्टैंड सहित निचले क्षेत्र में कमर कमर तक पानी। पढ़िए पूरी खबर-

धार। जिले में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं, कई जगहों पर पानी भरने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बदनावर के कानवन में लगातार बारिश के चलते कानवन नदी उफान पर हैं, जिसके कारण नगर के बस स्टैंड सहित निचले क्षेत्र में कमर कमर तक पानी भर गया है। लोगों के घरों-दुकानों में पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

स्थिति की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की हिदायत दे रहा है। वहीं धार शहर भी जलमग्न नजर आ रहा है अनेक निचली कालोनियां पानी से घिर गई है। श्री कृष्ण नगर, मायापुरी त्रिमूर्ति नगर, तिरुपति नगर सहित नगर के महत्वपूर्ण सड़कों पर भी पानी भर गया, जिसकी वजह से लोगों को भारी कठिनाइयां हो रही है।

धार नगर के आसपास का क्षेत्र पूरा जलमग्न नजर आ रहा है। खेत तालाब बने दिखाई दे रहे हैं, वही धार के समीपस्थ सुल्तानपुर में भी तालाब उफान पर हैं एवं भारी वर्षा के चलते गांव का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। पुल और ब्रिज जलमग्न होने की वजह से लोग अपने गांव में कैद हैं।

इसके अलावा अमझेरा में भी विगत शाम से हो रही तेज बारिश के चलते तालाब लबालब है और ओवरफ्लो होकर तेजी से पानी बह रहा है। जिसके चलते मांगोंद से मनावर जाने वाला मार्ग बंद हो गया है और वाहनों की कतार लग गई है। अब बारिश बंद होने के घंटो बाद तक यातायात सुचारू होता हुआ नजर आ रहा है।

धार जिले के मनावर, गंधवानी, कुक्षी, दही, निसरपुर, तिरला, राजगढ़, सरदारपुर, धामनोद, धर्मपुरी आदि जगह से भी आदि जगहों से भी इन दो दिनों में भारी बारिश होने की खबरें मिल रही हैं।

Tags

Next Story