MP WEATHER NEWS: प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू, कई जिलों में तेज बारिश के साथ गरज -चमक की संभावना

MP WEATHER NEWS: प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू, कई जिलों में तेज बारिश के साथ गरज -चमक की संभावना
X
आज पूर्वी मप्र रीवा, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा का सिलस‍िला शुरू हो सकता है। तो वही 16 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने जा रहा है, जिससे रीवा, शहडोल, मंडला समेत पूर्वी हिस्से में बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

भोपाल : मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून की गतिविधियां तेज होने जा रही है। जिसकी वजह से एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने पुर्नानुमान जारी करते हुए बताया कि 15 अगस्त से प्रदेश भर में बारिश अपना कहर बरपाने जा रही है। आज पूर्वी मप्र रीवा, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा का सिलस‍िला शुरू हो सकता है। तो वही 16 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने जा रहा है, जिससे रीवा, शहडोल, मंडला समेत पूर्वी हिस्से में बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

बारिश का ब्रेक 18 अगस्त के बाद हट सकता है

मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश में लगा बारिश का ब्रेक 18 अगस्त के बाद हट सकता है। उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। जिसकी वजह से मध्यप्रदेश के इंदौर-उज्जैन संभाग के मौसम में बदलाव दिखाई देगा, तो वही लोकल सिस्टम की वजह से भोपाल में बूंदाबांदी हो सकती है। वातावरण में मौजूद नमी एवं हवाओं के साथ अरब सागर से मिल रही आर्द्रता के कारण प्रदेश में अधिकतर जिलों में बादल बने हुए हैं।





Tags

Next Story