BHOPAL SCHOOL NEWS: हाय रे मंहगाई ! परिजनों की फिर बढ़ी परेशानी, स्कूल वाहनों ने गुपचुप तरीके से 40 फीसदी तक बढ़ाया किराया

भोपाल : स्कूल खुलने के साथ ही पेरेंट्स की स्कूल वाहनों को लेकर परेशानी बढ़ने वाली है। दरअसल स्कूल संचालकों और स्कूल वाहन मालिकों ने गुपचुप स्कूल वाहनों का किराया 30 से 40 फीसदी तक बढ़ा दिया है। कुछ निजी स्कूल जिनकी अपनी बसें हैं, उनकी समान दूरी के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित है, जबकि किराए में वृद्धि को लेकर जिला प्रशासन, आरटीओ व किराया निर्धारण समिति की ओर से किराए में बढ़ोत्तरी को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
इन स्कूलों ने बढ़ाया स्कूल बस का किराया
शहर में 6000 से ज्यादा स्कूल बसें और 8000 से अधिक स्कूल वैन व ऑटो बच्चों का परिवहन कर रहे हैं। इनके मालिकों द्वारा किराया बढ़ाने के साथ ही अभिभावकों को बढ़े हुए बस किराए की रसीद भी दी जाने लगी है। राजधानी के महर्षि विद्या मंदिर, सेंट जोसेफ को-एड, सागर पब्लिक स्कूल, सेंट फ्रांसिस और माउंट कॉर्मल कान्वेंट स्कूल सहित अन्य स्कूलों ने बसों का किराया बढ़ा दिया है। हालांकि स्कूल बसों का किराया तय हुए साढ़े तीन साल हो गए, लेकिन जिला प्रशासन अब तक लागू नहीं करा सका है। इस कारण वैन व बस संचालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS