High Court Instructions : मकान तोड़ने पर लगी रोक , कमेटी का गठन करके होगी जांच

भोपाल। Kolar Sixlane work is going on, road widening work is going on, houses were being demolished for this.
Kolar Sixlane work is going on, road widening work is going on, houses were being demolished for this.
लेकिन अब हाईकोर्ट ने चूना भट्टी स्थित कोलार गेस्ट हाउस से गोल तिराहे तक निर्माणाधीन कोलार सिक्सलेन रोड के लिए चूना भट्टी मेन रोड के मकान तोड़ने पर दस दिन की रोक लगा दी है। चूना भट्टी स्थित कोलार गेस्ट हाउस से गोल तिराहे तक निर्माणाधीन कोलार सिक्सलेन रोड के लिए चूना भट्टी मेन रोड के मकान तोड़ने पर दस दिन की रोक लगाने का आदेश दिया है।
हाईकोर्ट ने चूना भट्टी के रहवासियों के मालिकाना हक की जांच करने के लिए कलेक्टर को एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। इस कमेटी में लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग के अलावा नगर निगम के अधिकारी भी इस कमेटी का हिस्सा होंगे।
इस मामलें में जस्टिस विशाल मिश्रा की अवकाशकालीन एकलपीठ ने कमेटी को आदेश दिए कि याचिकाकर्ताओं के दस्तावेजों का अवलोकन कर उनके अभ्यावेदन का जल्द से जल्द निराकरण करें। भोपाल की कोलार रोड स्थित चूना भट्टी निवासी बसंत कुमार जोशी समेत 8 रहवासियों ने याचिका दायर की है।
याचिकाकर्ताओं ने संबंधित अधिकारियों को अभ्यावेदन पेश किया, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं की गई, इसलिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को तीन दिन के भीतर संबंधित अधिकारियों को अभ्यावेदन देने को कहा। वहीं कलेक्टर को कमेटी बनाकर अभ्यावेदन पर निर्णय लेने के निर्देश दिए।
वहीं इस मामलें में विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि
गोल जोड़ से कोलार तिराहे तक एक तरफ़ की तीन लेन पर एक साथ कार्य में तेज़ी से काम किया जाए। कल से सभी पुलियों पर एक साथ काम किया जाएगा। बुधवार को रात 10 बजे इन सभी कार्यों का दौरा करूंगा। सभी पुल-पुलियों पर अलग अलग टीम मशीन के साथ कल दोपहर तक काम शुरू हो जायें। जिनका अतिक्रमण हटाया जा रहा है वहाँ तत्काल काम शुरू कर दिया जाये। नगर निगम सिवेज, पेय जल एवं निर्माण एजेंसी के इंजीनियर की जॉइंट टीम का गठन किया गया है जो किसी भी कार्य की चुनौती को साथ मिलकर निपटेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS