हाई सिक्युरिटी जोन: भोपाल के वल्लभ भवन के एक कक्ष के दरवाजे का सेंट्रल लॉक और हैंडल चोरी

भोपाल। अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित हाई सिक्युरिटी जोन से वल्लभ भवन के कक्ष का सेंट्रल लॉक और हैंडल चोरी होने का मामला सामने आया है। हालांकि जब वहां मौजूद चतुर्थ वर्ग कर्मचारी को घटना की जानकारी लगी तो उसने मंत्रालय की सिक्युरिटी को घटना की जानकारी दी। सिक्युरिटी ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी की तलाशी ली तो कर्मचारी के पास से सेंट्रल लॉक और हैंडल बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना देते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि दामेश्वर साहू (42) शाहपुरा में रहते हैं। वे वल्लभ भवन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उनकी ड्यूटी वल्लभ भवन के कक्ष और दरवाजें पर ताला लगाने और खोलने की है। गुरुवार शाम करीब सात बजे वह पुरानी बिल्डिंग स्थित एक कक्ष का ताला लगाने पहुंचे तो पता चला कि गेट में लगा सेंट्रल लॉक और हैंडल बार नहीं है। उन्होंने इसकी जानकारी साथी कर्मचारी और सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी को दी। पुलिसकर्मी ने गैलरी में जा रहे रंजीत नामक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। रंजीत के पास हैंडल बार और सेंट्रल लॉक रखा मिल गया। पूछताछ पर उसने बताया कि पेंचकस और प्लास की मदद से उसने सेंट्रल लॉक और हैंडल बार खोला था। उसके बाद दामेश्वर ने थाने पहुंचकर रंजीत के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कराया। आरोपी रंजीत बल्लभ भवन में कर्मचारी था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS