तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार लोगों को रौंदा, हादसे में 3 की मौत, आरोपी ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में

भिंड: मध्य प्रदेश में हादसों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते कुछ सालों में मध्य प्रदेश में हादसों का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही एक भयानक हादसा आज मध्य प्रदेश के भिंड में हुआ। जहां एक तेज रफ़्तार कंटेनर ने बाइक सवार लोगों को रौंदा दिया। जिसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिसके बाद इस हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
हादसा शनिवार सुबह 11 बजे हुआ
बता दें कि ये हादसा इतना भनायक था कि मौके पर ही बाइक सवार महिला समेत तीनों की मौत हो गई। यह घटना भिंड जिले के मेहगांव थानाक्षेत्र की है। जहां पर ये हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शनिवार सुबह 11 बजे की है। जिसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लगा गया। तो वही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर रास्ता खाली करवाया और आरोपी कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया ।
थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने घटना की दी जानकारी
इस घटना की जानकारी देते हुए मेहगांव थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा के बताया कि बहुआ गांव के पास बाइक (MP30 MH 2589) और आयसर कंटेनर (UP 26 T8749) में आमने - सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार धानमिल मेहगांव के रहने वाले 19 वर्षीय अजय पुत्र राकेश, श्रीचंद्र पुत्र गेंदाला जाटव निवासी बसवाह, थाना पावई और ममता पत्नी शिव कुमार जाटव की मौत हो गई।
शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहगांव भेजा गया
महिला और दोनों पुरुषों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहगांव पहुंचाया गया है । जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शव का पीएम कराया गया और शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए गए। कंटेनर चालक महेशपाल लोधी निवासी पीलीभीत को पकड़ लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS