तेज रफ्तार इंडिगो कार पलटी एक की मौत, चार को घायल

तेज रफ्तार इंडिगो कार पलटी एक की मौत, चार को घायल
X
श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक चौराहा और कमला पार्क के बीच सिटी बस के बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार इंडिगो कार पलट गई। कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई थी, फिर तीन बार पलटी खाकर सीधी हो गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे के पैर फैक्चर हो गए। तीन अन्य लोगों को कम चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बद परिजन को सौंप दिया है।

भोपाल। श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक चौराहा और कमला पार्क के बीच सिटी बस के बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार इंडिगो कार पलट गई। कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई थी, फिर तीन बार पलटी खाकर सीधी हो गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे के पैर फैक्चर हो गए। तीन अन्य लोगों को कम चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बद परिजन को सौंप दिया है।

एएसआई गोपाल सिंह ने बताया कि अमित डोंगरे पिता कुंजीलाल डोंगरे (27) सतपुड़ा भवन के पीछे, झुग्गी बल्लभ नगर में हरता था और कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करता था। इसी इलाके में रोहित रहता है। रोहित आरके ट्रैवल्स एजेंसी माता मंदिर में ड्राइवरी करता है। इस समय वह ट्रैवल्स कंपनी की इंडिगो कार चला रहा था। कार सतपुड़ा विंद्याचल भवन में अटैच हैं।

पुराने शहर खाना खाने जा रही थी सभी दोस्त

मृतक अमित डोंगरे, रोहित समेत दीपेश, आमिर और नितिन सभी सतपुड़ा भवन के पीछे बल्लभ नगर में रहते हैं। सभी हमउम्र है। रविवार रात सभी ने साथ पार्टी की और कार से पुराने शहर खाना खाने के लिए जा रहे थे। कार रोहित चला रहा था। जबकि उसकी बगल में नितिन बैठा हुआ था। मृतक पीछे वाली सीट पर बैठा था।

ओवर स्पीड बनी हादसे का कारण

रात के समय ट्रैफिक कम होने के कारण कार रोहित काफी स्पीड में चला रहा था। पॉलिटेक्निक चौराहा से निकलने के बाद वह कमला पार्क से पूर्व सिटी बस के बस स्टैंड और मस्जिद के पास पहुंचे ही थे कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार तीन बार पलटने के बाद सीधी हो गई। पलटियां खाने के कारण कार का अगला गेट खुल गया था और नितिन आधा बाहर आ गया था। इस घटना में उसके दोनों पैर फैक्चर हुए है।

Tags

Next Story