तेज़ रफ़्तार ट्रक ने 5 टोलकर्मियों को कुचला, तीन की मौत, ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

त्योंथर। सोहागी पहाड़ स्थित झिरिया टोल प्लाजा में कल भीषण सड़क हादसे में तीन टोलकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई। कल बुधवार को देर रात एक तेज़ रफ़्तार गिट्टी से लदे हुए ट्रक ने टोल प्लाज़ा पर पाँच टोलकर्मियों को रौंद दिया, जिसमें तीन लोगों की मौक़े पर दर्दनाक मौत हो गयी और दो लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए। जब आस-पास के लोगों ने देखा तो सभी लोग दौड़ पड़े। इस दौरान मौक़ा पाकर ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग निकला। आसपास के लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मौक़े पर पहुँची सोहागी थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए त्योंथर सिविल अस्पताल भेज दिया और घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से रीवा संजय गांधी अस्पताल भेज दिया।
इसके बाद ट्रक को क़ब्ज़े में लेकर छानबीन शुरू कर दी गई। जब इस घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई तो आनन-फानन में सभी अस्पताल पहुँच गए। इसके बाद मृतकों के परिजनों की तरफ़ से मुआवज़े की माँग को लेकर आज सुबह से ही त्योंथर सिविल अस्पताल में तनाव का माहौल बना रहा। 25 लाख के मुआवज़े की मांग को लेकर सभी मृतकों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मना कर दिया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारी भी मौक़े पर पहुंच गए और आस-पास के थानों सहित जिले से बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया। परिजनों का कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वो पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। जिस पर त्योंथर विधायक श्याम लाल दुवेदी, कौशलेश तिवारी, अनिल तिवारी, राजनारायण तिवारी समेत भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौक़े पर पहुँच गए और परिजनों को समझा बुझा कर टोल प्लाज़ा के प्रबंधक उमेश मिश्रा की सहमति से 10 लाख रुपए मुआवजा राशि के रूप में व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात पर सभी को मना लिया और उसके बाद तीनों शवों का पोस्टमार्टम हो सका।
मृतकों के परिजनों को तत्काल अंतिम संस्कार के लिए डेढ़ लाख रुपए मौके पर दिए गए और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतकों में एक त्योंथर के ढेंढर गांव और एक ढेरा एवं एक म्रृतक कोरौली अमिलिया का रहने वाला है। प्रशासन द्वारा शवों को ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS