हाईवोल्टेज तार से हार्वेस्टर में लगी भीषण आग, गेंहू काटते समय हुआ हादसा

नागदा। मध्यप्रदेश के उज्जैन के एक गांव में शुक्रवार को गेंहू काटते समय एक हार्वेस्टर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनट में हार्वेस्टर जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि गेहूं की कटाई करते समय हार्वेस्टर पर खेत के ऊपर से गुजरे बिजली के तार से निकली चिंगारी गिरने से आग लग गई। ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
घटना महिदपुर-नागदा मार्ग की है, जहां रोहलखूर्द गांव में गेहूं काटने का काम चल रहा था। गेहूं की कटाई करते समय हार्वेस्टर पर खेत के ऊपर से गुजरे बिजली के तार से निकली चिंगारी गिरने से आग लग गई। इसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनट में हार्वेस्टर जलकर खाक हो गया। जिसके बाद फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आस-पास की फसलें भी इसकी चपेट में आ जाती। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। हार्वेस्टर मालिक के अनुसार आग लगने का कारण मशीन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS