indore viral hoarding : मकान बेचने के लिए लगाई गई होर्डिंग बनी राजनीति का अखाड़ा, मकान मालिक पर हुआ हमला मिल रही धमकियां

indore viral hoarding : मकान बेचने के लिए लगाई गई होर्डिंग बनी राजनीति का अखाड़ा, मकान मालिक पर हुआ हमला मिल रही धमकियां
X
इंदौर शहर के क्लर्क कॉलोनी में एक मकान को बेचने के लिए लगाई गई होर्डिंग अब चर्चा का विषय बन गयी है। इस होर्डिंग में मकान को बेचने के लिए जो शब्द लिखे गये हैं उस पर अब सियासत भी होने लगी है। यह होर्डिंग अब खबरों में जिस पर पक्ष और विपक्ष की ओर से सवाल जवाब आने भी शुरू हो गए हैं।

इंदौर। इंदौर शहर के क्लर्क कॉलोनी (clork colony) में एक मकान (house) को बेचने (sell) के लिए लगाई गई होर्डिंग (hording) अब चर्चा (issues) का विषय बन गयी है। इस होर्डिंग में मकान को बेचने के लिए जो शब्द लिखे गये हैं उस पर अब सियासत भी होने लगी है। यह होर्डिंग अब खबरों में जिस पर पक्ष और विपक्ष की ओर से सवाल जवाब आने भी शुरू हो गए हैं। पीडित मकान मालिक के परिजनों का इस पर कहना है कि वह भाजपा नेता के साथ जुड़ कर समाज सेवा का काम भी पूर्व में कर चुके हें।

मकान को बेचने के लिए लगाई गई होर्डिंग पर लिखा है, कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पोषित गुंडों द्वारा परेशान होकर यह मकान बेचना है। इसी होर्डिंग में आगे यह भी लिखा गया है कि पुराने जनसंघी। होर्डिंग की यह तस्वीर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपक लिया है।


चीकू और सुधीर यादव पर आरोप

होर्डिंग में लिखे गये शबद को लेकर कांग्रेसी नेता केके मिश्रा ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, 'इंदौर के विधानसभा-2 में क्लर्क कालोनी के एक मकान पर लगा यह होर्डिंग चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस पर लिखा है कि, भारतीय जनता पार्टी द्वारा पोषित गुंडों द्वारा परेशान होकर यह मकान बेचना है-पुराने जनसंघी। राजधानी भोपाल के भी एक विधानसभा क्षेत्र में ऐसा ही कुछ आलम है।'

मकान को बेचने वाले परिवार ने इस होर्डिंग को लेकर कहा है कि उन्हें 2 लोगों द्वारा धमकी दी गई है कि यह मकान खाली कर दो जिस पर हम कब्जा करेंगे। सूत्रों द्वारा यह बात भी सामने आ रही है कि मकान बेचनें वाले परिवार ने दोनों आरोपियों के नाम चीकू यादव और सुधीर यादव बताया है कथित रूप से ये दोनों खुद को भाजपा नेता बताते हैं। मकान पर कब्जा करने की धमकी देने के साथ ही इन दाेनों ने मकान मालिक अजय मिश्रा पर चाकू से हमला भी किया है।


Tags

Next Story