MP NEWS; नवजात शिशु की दिल में छेद, परिवार वाले इलाज करवाने में असमर्थ, VD ने बढ़ाया मदद का हाथ

खजुराहो: अक्सर घरो में बच्चों की किलकारी सुनना हर किसी की चाहत होती है। बच्चे के पैदा होने से जहां घरों में खुशियां आती है, तो वही एक परिवार ऐसा भी है जहां बच्चे के पैदा होने से मां पिता खुश नहीं बल्कि दुखी है। क्योकि वह अपने बच्चे के इलाज करवाने में असमर्थ है। दरअसल, जन्म के बाद से ही नवजात बच्चे के दिल में छेद है। जिसका ऑपरेशन जल्द नहीं करवाने पर बच्चे की मौत हो सकती है। आर्थिक तंगी से परेशान माता पिता नवजात का इलाज करवाने में असमर्थ है। जिसके चलते सोशल मीडिया के जरिये पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाई है। जिसको देखते हुए खजुराहो सांसद ने नवजात शिशु की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
कमला राजा हॉस्पिटल में बच्चे का इलाज जारी
दरसल, छतरपुर के खजुराहो के ललगुवा निवासी संजीव पाल की पत्नी अभिलाषा पाल को 14 नवंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने एक नवजात शिशु को जन्म दिया था, लेकिन जन्म के बाद पता चला कि बच्चे के दिल में छेद है, सिर पर पानी भरा है और कई समस्याओं से नवजात जूझ रहा है। इस बात की जानकारी जब खजुराहो सांसद वीडी शर्मा को लगी तो उन्होंने बच्चे के इलाज के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया है। फिलहाल नवजात शिशु को छतरपुर जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया। जहां पर कमला राजा हॉस्पिटल में बच्चे का इलाज जारी है। बच्चे के पिता संजीव का कहना है शासन की तरफ से मिले आयुष्मान कार्ड की वजह से निशुल्क इलाज मिल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS