SCHOOL CLOSED; शहडोल के बाद जबलपुर के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित, जिला कलेक्टर ने इस वजह से जारी किया आदेश

SCHOOL CLOSED; शहडोल के बाद जबलपुर के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित, जिला कलेक्टर ने इस वजह से जारी किया आदेश
X
जबलपुर में पिछले दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। बता दें कि ये आदेश पूरे जिले के पहली से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी किया गया है।

जबलपुर : मध्यप्रदेश सहित देशभर में इन दिनों बारिश कहर बरपा रही है। लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां नदी नाले उफान पर है तो वही बारिश के प्रभाव के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जबलपुर के जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों में 4 अगस्त यानि की आज सार्वजनिक रूप से अवकाश घोषत कर दिया है।

पहली से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद

जबलपुर में पिछले दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। बता दें कि ये आदेश पूरे जिले के पहली से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी किया गया है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शहडोल और डिंडौरी के स्कूलों में भी आज रहेगा अवकाश

बता दें कि बारिश को देखते हुए शहडोल और डिंडौरी के कलेक्टरों ने भी आज जिले के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए है। यह आदेश पहली से 12वीं तक के सभी स्कूलों के लिए जारी किए गए है। बारिश की वजह से बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए कलेक्टर द्वारा बच्चों के हित में ये फैसला लिया गया है।

Tags

Next Story