गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा बोले- कांग्रेस अब कुछ भी कर ले अल्पसंख्यक उन्हें वोट नहीं देंगे

भोपाल. गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कई मुद्दों को लेकर आज अहम बयान सामने आया है. गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने महामारी को लेकर कहा कि कोरोना के क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है. लगभग रसातल की ओर जा रहा है. आज 160 प्रकरण आए हैं. ठीक होकर जाने वाले 463 हैं. संक्रमण की दर आधा फीसदी से भी नीचे आ चुकी है. 22 जिलों में कल कोई भी प्रकरण कर नहीं है. अनलॉक पर जैसे जैसे परिस्थिति में सुधार आता जा रहा है वैसे ही अनलॉक की प्रक्रिया की तरफ बढ़ते जा रहे हैं.
अनलॉक पर गृह मंत्री ने अपील करते हुए कहा कि सावधानी का आग्रह मीडिया के माध्यम से पहुंचाते हैं. कोरोना भी बाजार खुलने का इंतजार कर रहा है. लिहाजा सभी लोग सावधानी बरतें बाजार जाएं कहीं भी जाएं सावधानी बरतें.
गाजियाबाद मामले में राहुल गांधी के ट्वीट पर गृह मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि जहां भी हमारी आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए राहुल और उनके गुरु दिग्विजय सिंह को मौका मिलेगा वो पीछे नहीं रहेंगे. हर जगह राहुल और उनके नेता हिंदुओं की आस्था में ठेस पहुंचाने का काम करते हैं.
सीएम पीएम की मुलाकात पर बोले कि सीएम और पीएम की मुलाकात हमेशा महत्वपूर्ण होती है. जरुरी विषय पीएम मोदी के ध्यान में डालेंगे. कोरोना के संबंध में जानकारी देंगे विकास कार्यों की और अन्य मामलों की पीएम को जानकारी दी जाएगी.
कांग्रेस की ओर से राम जन्मभूमि के चंदे पर उठ रहे सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि जिस विषय पर श्रीराम जन्मभूमि न्यास का बयान आ गया है उस विषय पर सवाल उठाते हैं. क्या कांग्रेस ने सोच ही रखा है कि हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना है.
गृह मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कुछ भी कर ले अब कांग्रेस को अल्पसंख्यक वोट नहीं देने वाले हैं. वैक्सीन के भ्रम पर गृह मंत्री ने अपील करते हुए कहा कि जघन्य अपराध का श्रेय उन लोगों को देना चाहता हूं जिन्होंने कहा था कि बीजेपी की वैक्सीन है सूअर की चर्बी मिली है. वैक्सीन संजीवनी का काम कर रही है. सभी लोग वैक्सीन लगवाएं.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS