गृह मंत्री ने भोपाल में किया और एक थाना भवन का लोकार्पण, भवन में ये सुविधाएं भी

भोपाल। आमजन की सुरक्षा व सहायता के उद्देश्य से बनाये गये पुलिस थाना चूनाभट्टी के नए भवन का सोमवार को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक पीसी शर्मा, एडीजी ए. साई मनोहर, डीआईजी इरशाद वली व एसपी साई कृष्णा थोटा सहित कई नेता और अफसर मौजूद थे। थाना चूनाभट्टी का चार मंजिला नया भवन लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार हुआ है, जिसकी लागत करीब 1 करोड़ 73 लाख रुपये आई है।
इस तरह का है थाना भवन
थाना चूनाभट्टी के नए भवन में एक थाना प्रभारी कक्ष, एक ड्यूटी आफिसर कक्ष, एक-एक महिला एवं पुरुष लॉकअप, एक मालखाना, एक रिकार्ड कक्ष, एक एच.सी.एम. कक्ष, विश्राम कक्ष, एक आरमोरी कक्ष, एक सब इन्सपेक्टर कक्ष, एक इंट्रोगेशन कक्ष, एक महिला हेल्प डेस्क, एक रिपोटिंग कक्ष, विसरा कक्ष, महिला/पुरुष टॉयलेट्स और रिसेप्शन बनाया गया है। नए थाना भवन में एक कान्फ्रेंस हॉल, एक सी.सी.टी.एन. एस. कक्ष, एक ऑफिस स्टॉफ कक्ष, एक वायरलेस कक्ष, सर्वर रूम, कैफेटेरिया, पेन्ट्री, एक महिला बैरक, एक पुरुष बैरक, एक जिम, दो ड्रैसिंग लॉबी बनाई गई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS