गृहमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया के निधन पर किया शोक व्यक्त

भोपाल. गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया के असमय निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि पटेरिया के निधन का समाचार सुनकर अत्यधिक पीड़ा हुई है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि बुंदेलखंड की माटी के लाल वैचारिक रूप से अत्यंत समृद्ध पटेरिया ने पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष छाप छोड़ी। डॉ. मिश्रा ने परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी जताया दुःख
पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी सीनियर जर्नलिस्ट के असामयिक निधन पर दुःख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। वे एक सरल , सहज स्वभाव के होकर मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS