मंच पर कुर्सी न होने से नाराज हुए गृहमंत्री नरोत्तम, पार्टी जिलाध्यक्ष को फटकारा

भोपाल । मुख्यमंत्री ( Chief Minister ) शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj singh Chauhan ) के वृक्षारोपण संकल्प के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा ( BJP ) ने प्रदेशभर में पौधरोपण ( Plantation ) कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान राजधानी ( Bhopal ) के टीटी नगर क्षेत्र में भाजपा संगठन की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ( Shivprakash ) , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव ( P. Murlidhar Rao ) , प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ( VD Sharma ) प्रमुख रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के लिए मंच पर कुर्सी न होने पर वे भड़क गए, उन्होंने इसको लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी को फटकार भी लगाई। इसके बाद मंच पर एक कुर्सी खाली कराई गई और वरिष्ठ नेताओं के कहने पर नरोत्तम मंच पर बैठे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन वृक्षारोपण करने के संकल्प के 19 फरवरी को एक वर्ष पूरे हुए, लेकिन इस दौरान मुख्यमंत्री कोरोना पाजिटिव होने के बाद कोविड प्रोटोकाल का पालन कर रहे थे। जिससे उनके निगेटिव होने के बाद गुरुवार को पार्टी ने प्रदेशभर में पौधरोपण कार्यक्रम किया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री के साथ राजधानी के टीटी नगर क्षेत्र में पौधरोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने श्रीयंत्र के जैसे डिजाइन वाले पार्क का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में शामिल होने जब प्रदेश के गृहमंत्री पहुंचे तो उनके लिए मंच पर कुर्सी नहीं थी, जबकि विधायक और स्थानीय नेताओं तक के लिए मंच पर कुर्सी थी। इसको देखकर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम नाराज होकर मंच के सामने दर्शकों व पार्टी कार्यकर्ता के लिए रखी कुर्सियों पर पीछे जाकर बैठ गए। उनकी नाराजगी देखकर पार्टी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी उन्हें मनाने के लिए पहुंचे, इस पर गृहमंत्री ने पचौरी को फटकार भी लगाई। बाद में मंच पर एक कुर्सी डॉ मिश्रा के लिए खाली कराई गई। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मंच पर आने के लिए आग्रह किया। जिसके बाद गृहमंत्री मिश्रा मंच पर पहुंचे और कार्यक्रम फिर शुरू हुआ।
साध्वी की तबियत बिगड़ी, वापस लौटीं -
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके चलते कुछ देर रुकने के बाद वे घर रवाना हो गईं। सीएम से चर्चा करने के बाद सांसद अपने घर रवाना हो गईं। वे घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। बताया जाता है कि कुर्सियों की कमी को लेकर मंत्री-नेताओं ने जिम्मेदार अफसरों को फटकार भी लगाई है। मंच पर कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को कुर्सी नहीं मिली तो वहीं कुछ छुटभैये नेता कुर्सियों पर मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS