mp mansoon satra : विधानसभा का सत्र नहीं चलने देने से विपक्ष पर बरसे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, लगाया बड़ा आरोप

भोपाल। विधानसभा (assembly) के मानसूत्र (manoonsatra) की शुरूआत (start) के पहले ही दिन (frist day) विपक्ष (opposition) के हंगामे के बाद सदन की कार्रवाई स्थगित हो गई। विपक्ष के इस रवैये पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह पीड़ादायी बात और प्रसंग है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदन की मर्यादा हमेशा तोड़ती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसियों ने वंदे मातरम् गीत के दौरान चर्चा का विषय उठाया।
जो कि उस समय पर नहीं उठाना चाहिए। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय गीत और अन्य चीज़ों का अपमान का बीड़ा कांग्रेस ने उठाया है। कौन सी बात कब कहा कैसे कही जाती है ,इस बात का पालन कांग्रेस ने नहीं किया।
पुराने मुद्दे उठा रही कांग्रेस, हो चुकी कार्रवाई
सदन में कांग्रेस के रवैये से नाराज हो कर गृहमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि नियामों का पालन नहीं करना यह कांग्रेस के स्वभाव मे है। उन्होंने कहा कि बिना वजह हंगामा बिना बात के कांग्रेसी कर रहे हैं। पुराने मामले जिन पर कार्रवाई हो गई उनपर हंगामा किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि सदन में आज का विषय होना चाहिए।
प्रदेश में अतिवृष्टि की बात हो लेकिन कांग्रेस जनहित के मुद्दे नहीं उठाती इनको जनता से कोई मतलब नहीं है। सदन की कार्रवाई स्थगित होने के बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी है। इस मौके पर सदन की कार्रवाई नहीं चलने देने से उन्होंने जमकर अपनी भड़ास निकाली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS