कमलनाथ की पुलिस को चेतावनी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया जवाब, जानिए क्या कह कर घेरा

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा सागर के एक कार्यक्रम में पुलिस को चेतावनी देना प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को अच्छा नहीं लगा। उन्होंने कमलनाथ को जवाब देते हुए कहा कि आप जिस पुलिस की सुरक्षा में रहते हैं, उसे ही धमका रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि जब आपके नेतृत्व में सरकार थी तब आपने झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया। अब आपकी सरकार आने वाली नहीं है। बता दें, कमलनाथ बुधवार को संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने सागर पहुंचे थे। कमलनाथ ने खुरई में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झपड़ को लेकर पुलिस को हिदायत दी था। कहा था- पुलिस वाले सुन लें, अपनी वर्दी की इज्जत करें, हमारा भी समय आएगा, सबसे हिसाब लिया जाएगा।
पुलिस कर रही है निष्पक्ष काम
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी आपका सागर का बयान सुना है। पुलिस को आप धमका रहे हैं। बार-बार ये मत कहो कि हमारा राज आएगा। आपका राज आया तो आपने धोखा दिया और झूठ बोला। हमारी पुलिस आमजन के लिए निष्पक्षता के साथ काम कर रही है। आप खुद भी तो पुलिस की सुरक्षा में रहते हो और उन्हीं को गालियां देते हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS