MP POLITICS गृह मंत्री ने गोविंद सिंह पर कसा तंज,विधानसभा चुनाव की पहली लिस्ट पर कही ये बड़ी बात

MP POLITICS गृह मंत्री ने गोविंद सिंह पर कसा तंज,विधानसभा चुनाव की पहली लिस्ट पर कही ये बड़ी बात
X
गृहमंत्री ने गोविंद सिंह के मुख्यमंत्री फेस वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि गोविंद जी स्वयं खुद को भावी मुख्यमंत्री कह रहे है. लेकिन उनके अलावा कोई उन्हें मुख्यमंत्री नहीं कह रहा है

भोपाल : अपने तीखे बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में एक बयान जारी करते हुए नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधा है। गृहमंत्री ने गोविंद सिंह के मुख्यमंत्री फेस वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि गोविंद जी स्वयं खुद को भावी मुख्यमंत्री कह रहे है. लेकिन उनके अलावा कोई उन्हें मुख्यमंत्री नहीं कह रहा है...जो बात राहुल गाँधी ने बंद कमरे में कही थी वो गोविंद सिंह ने सबके सामने कह दी है।

गोविंद सिंह ने खुद को मुख्यमंत्री फेस होने का दावा किया

बता दें कि कुछ ही महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही एक्शन मोड में है। कांग्रेस की तरफ से इस बार नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह राजपूत ने खुद को मुख्यमंत्री फेस होने का दावा किया है। जिसके लेकर बीजेपी की तरफ से लगातार अलग अलग बयान सामने आ रहे है। हलाकि अभी तक ये बात सामने नहीं आई की आगामी चुनाव में कौन होगा कांग्रेस की तरफ से सीएम फेस।

दिग्विजय सिंह कहते कुछ और है करते कुछ है

इसके साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर तंज कस्ते हुए कहा कि गोविंदपुरा विधानसभा में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन करने पर बोले, कांग्रेस की अंतर्कलह सामने आ रही है...दिग्विजय सिंह कहते कुछ और है करते कुछ और है। वे भले ही भावी मुख्यमंत्री न हो...भले ही वे कांग्रेस अध्यक्ष न हो लेकिन उनकी बाकी टीम तो अजय सिंह, गोविंद सिंह कहते वहीं हैं जो कमलनाथ के ख़िलाफ़ हो।

गंगा जमुना स्कूल के विवादित पोस्टर पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा

दमोह के गंगा जमुना स्कूल के विवादित पोस्टर पर बोले गृहमंत्री, स्कूल के पोस्टर में हिन्दू लड़कियों को हिजाब में दिखाया गया है। इस मामले की जांच कराई जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई है। उनके परिजनों से इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। पुलिस अधीक्षक मामले की जांच के लिए कहा है।

मिश्रा ने कहा अगर लिस्ट आए तो टोकना जरूर

बता दें कि कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने है, कांग्रेस की विधानसभा चुनाव की पहली लिस्ट जून में जारी होने वाली है जिसको लेकर गृहमंत्री ने कहा सिर्फ भीड़ बढाने के इस तरह की बातें की जा रही है। अगर इस तरह की बातें नहीं करेंगे तो कांग्रेस कार्यालय कौन आएगा। जून में अगर इनकी पहली लिस्ट आ जाय तो मुझे टोकना जरूर।

Tags

Next Story