MP NEWS: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय पर किया तीखा वार, बोले धर्म का अपमान करना दिग्विजय की आदत, यात्रा तो टाय टाय फिस.....

भोपाल ; गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अक्सर अपने तीखे बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। कमलनाथ के बयान से न सिर्फ भोपाल के राजनीती गलियारों में हल चल मचा जाती है। बल्कि देश के राजनीती में भी तेहका मच जाता है। हाल ही में गृहमंत्री ने कमलनाथ और दिग्विजय पर हमला बोले है। कांग्रेस की कमलनाथ संदेश यात्रा आज से शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले जन संदेश यात्रा फिर तिरंगा यात्रा की, जितनी भी यात्रा निकलेंगी सभी टाय टाय फिस हैं, आज के बाद कल यह यात्रा नजर नहीं आएगी। इसके साथ ही कमलनाथ ने कांग्रेस के गोडवाना पार्टी के साथ गठबंधन पर कांग्रेस के पास पहले से ही प्रत्याशी नहीं हैं तो गठबंधन तो करना ही पड़ेगा।
धर्म का अपमान करना दिग्विजय की आदत
इसके साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा पर किए गए ट्वीट पर कहा कि कितनी मासूमियत से यह बात कही है और क्या परिभाषा दी है, यह कभी पीएफआई, सिमी को समझाई है क्या दिग्विजय सिंह ने, सनातन धर्म का अपमान करना दिग्विजय सिंह की आदत बन गई है, कमलनाथ और प्रियंका से सवाल पूछना चाहता हूं, संतों के बारे में दिग्विजय सिंह ने जो कहा है, उसका वह समर्थन करते हैं या फिर विरोध अगर विरोध करते हैं तो कार्रवाई करना चाहिए।
दमोह स्कूल के कमलनाथ के बयान पर गृहमंत्री का पलटवार
दमोह घटना पर कमलनाथ द्वारा सवाल उठाने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा -कमलनाथ ने कभी हिजाब पर बात नहीं की, अब कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं .कमलनाथ द्वारा हेलीकॉप्टर की बात कहने पर बोले उम्र हावी हो रही है, तीर निशाने पर लगा, बहनों के खाते में पैसा गया तो कमलनाथ खिसयागाए हैं अच्छा है हेलीकॉप्टर ही कहा, मिराज भी बोल सकते थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS