MP POLITICS: नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तीखा वार, बोले कमलनाथ समाज में विभाजन पैदा कर रहे, सभी नेता इच्छाधारी हिंदू

जबलपुर : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में सिर्फ 3 महीने का समय बचा है। जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी लगातार जनता को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में जहां कांग्रेस प्रदेश भर में यात्रा कर रही है। तो वही दूसरी तरफ बीजेपी जानत को रिझाने के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी है। ताकि एक बार फिर बहुमत हासिल कर सत्ता में वापसी कर सके। इसी सिलसिले में आज गृह मंत्री जबलपुर के दौरे पर पहुंचे है। जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
एससी/एसटी वर्ग के लिए कांग्रेस ने कुछ नही किया
नरोत्तम मिश्रा ने कहा प्रदेश में 15 महीने सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी ने एससी/एसटी वर्ग के हित में कोई कदम नहीं उठाया है। अब चुनाव आते ही समाज में विभाजन पैदा करने के लिए कमल नाथ जी जाति के आधार पर कमेटियां गठित करने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता इच्छाधारी हिंदू हैं। चुनाव आते ही चुनावी हिंदू बनने वाले कांग्रेस के नेताओं को रामकथा कराने की याद आ जाती है।
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता हुए शामिल
बता दें कि आज जबलपुर प्रवास में हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक अजय विश्रोई, विधायक संजय पाठक सहित संभाग के जिला अध्यक्ष गण उपस्थित हुए। गृह मंत्री के अचानक आगमन के दौरान हुई बैठक को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि चुनाव रणनीति सहित विभिन मुद्दों पर चर्चा की गई होगी। फ़िलहाल इस बैठक को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS