congress vs bjp: कांग्रेस के दो गुटों में मारपीट पर गृहमंत्री ने कसा तंज, कहा इस बार नहीं आएगी सरकार, सीधी मामले पर कही ये बात

congress vs bjp: कांग्रेस के दो गुटों में मारपीट पर गृहमंत्री ने कसा तंज, कहा इस बार नहीं आएगी सरकार, सीधी मामले पर कही ये बात
X
जयवर्धन सिंह के स्वागत के दौरान कांग्रेस के दो गुटों में मारपीट पर गृहमंत्री ने कसा तंज कहा कांग्रेस का हाथ हाथापाई के साथ, यह गुटबाजी और अंतर्कलह की लड़ाई है। क्षत्रपों के सामने लड़ रहे हैं, उन्हें पता है कि सरकार कांग्रेस की नहीं आनी है।

भोपाल : मध्यप्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी सहित अन्य पार्टियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कल जयवर्धन सिंह ग्वालियर पहुंचते थे। जहां उनके स्वागत के दौरान कांग्रेस के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद इस मामले में चुटकी लेते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का हाथ हाथापाई के साथ, यह गुटबाजी और अंतर्कलह की लड़ाई है। क्षत्रपों के सामने लड़ रहे हैं, उन्हें पता है कि सरकार कांग्रेस की नहीं आनी है।

सीधी कांड के आरोपी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई

इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने सीधी कांड के पीड़ित के लिए दुःख व्यक्त किया और मामले पर कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है। घर पर बुलडोजर चल गया है। आरोपी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जा रही हैं। इसके साथ ही सीएम हाउस में 8 जुलाई को होने वाली टिफिन बैठक (BJP Tiffin Meeting) को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी मीटिंग में रणनीति नहीं बनती। हमारी रणनीति सेवा और विकास है।

शिवपुरी की घटना पर कही ये बात

प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) में हुई घटना को लेकर कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। इसे दबाने के लिए कांग्रेस के लोगों ने प्रशासन को फोन किए। यह घटना बर्दास्त नहीं की जाएगी। एनएसए (NSA) की कार्रवाई के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं। प्रशासन को कहा गया है यदि अवैध अतिक्रमण है तो उस पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाए।

Tags

Next Story