जबलपुर में NIA की कार्रवाई पर बोले गृहमंत्री, आतंक का कोई भी कृत्य कुचल दिया जाएगा

भोपाल। मप्र में लगातार आतंकी संगठनों से जुडे़ लोगों पर हो रही कार्रवाई को लेकर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह सिकंजा है जो पुलिस लगातार कसता जा रहा है यह दिल्ली और एमपी पुलिस का ज्वाइंट आपरेशन था,किसी को यहां सिर नहीं उठाने दिया जाएगा,तीन लोग जो मिले हैं वो ISIS के लिए काम करते थे,NIA लगातार जांच कर रही है,आतंक का कोई भी कृत्य कुचल दिया जाएगा।
वल्लभ भवन कांग्रेस का कार्यालय नहीं
वल्लभ भवन को कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेसियों के लिए ओपन करने पर कमलनाथ को सोचना चाहिए वल्लभ भवन है वहां आम जनता जाती है,कांग्रेस का कार्यालय नहीं है।
कमलनाथ सोयांभू सीएम
कांग्रेस की बैठक दो बार टल चुकी थी और आज एक बार फिर बैठक हो रही, कमलनाथ सोयांभू सीएम और अध्यक्ष हैं आज दिल्ली में बिस्फोट होने वाला है।
महाकाल लोक का जो भी नुकसान हुआ निजी कंपनी सही करेगी
पूरे कोरोनाकाल में कमलनाथ कहीं नहीं गए और महाकाल लोक में मूर्ति गिरी तो कमेटी गठित करते हैं,एक बवंडर आया था,जो भी नुकसान हुआ वो गारंटी पीरियड में है पांच साल तक कुछ भी होगा तो निजी कंपनी ठीक करके देगी।
पीएम नौ साल के कार्यकाल पर कहीं ये बात
नौ साल के पहले देश कराह रहा था,कहीं 2G कहीं 3G घोटाला था कहीं जीजा जी का घोटाला था,देश विकास कर रहा है आज अमेरिका के राष्ट्रपति आटोग्राफ मांगते हैं,यह देश का सम्मान है,ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होने विकास को मुद्दा बनाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS