MP Guest Teachers : अतिथि शिक्षकों का मानदेय हुआ दोगुना,चुनावी साल में सीएम शिवराज ने दी बड़ी सौगात

भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में चंद महीने बाकी हैं। ऐसे में सरकार चुनावी साल में हर वर्ग पर फोकस कर रही है। राजधानी भोपाल में आज यानी 2 सितंबर को अतिथि शिक्षकों का जमावड़ा लगा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार अतिथि शिक्षकों की आज राजधानी में महापंचायत आयोजित हो रही है।
सीएम शिवराज शिक्षकों की पंचायत को संबोधित कर रहें है। भोपाल में लाल परेड ग्राउंड में प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक जुटें है। सीएम शिवराज सिंह महापंचायत में शामिल है। 10 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षक महापंचायत में शामिल है। अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण सहित कई मांगें हैं। इस क्रम में सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए अतिथि शिक्षकों का मानदेय दुगुना कर दिया है ।
आप को बता दें कि मुख्यमंत्री के अतिथि शिक्षकों का मानदेय दुगुना करने की घोषणा के बाद अब वर्ग एक को 9 हजार के बजाय 18 हजार रुपये, वर्ग दो को 7 हजार के बजाय 14 हजार, वर्ग तीन को 5 हजार की जगह 10 हजार रुपये मिलेंगे।
साथ ही सीएम ने घोषणा की है कि अब पीरियड के हिसाब से नहीं अब महीने के हिसाब से मानदेय मिलेगा। साथ ही यह भी घोषणा की गई है कि शिक्षक भर्ती में भी अब अतिथि शिक्षकों को 25 की बजाय 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा ।
साथ ही सीएम ने कहा कि आपका एक कमिटमेंट मुझे चाहिए कि पढ़ाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और दूसरा कमिटमेंट मेरा कि मैं आपकी जिंदगी में अनिश्चितता नहीं रहने दूंगा निश्चितता लाकर ही चैन की सांस लूंगा और उसकी कई चीजे हैं मैने आपके सामने रखी है वो नीति बनकर आपके भविष्य को भी सुरक्षित रखेंगे।
इसलिए आज मैं भरे भाव से कह रहा हूं कि आपकी चिंता मैं करूंगा जिंदगी में निश्चितता लाएंगे और यह जो कदम हमने उठाए हैं गुरु जी की तरह पात्रता परीक्षा लेकर आपको रेगुलर करने का काम करेंगे।
50% रिजर्वेशन भी हमने शिक्षकों की भर्ती में कर दिया ताकि आप जो न्यूनतम आवश्यकता है वह पूरी करते हुए बच्चों को ढंग से पढ़ाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS