स्टडी मेट्रो द्वारा आयोजित प्री-ग्रेजुएशन सेरेमनी में छात्रों की सफलता का सम्मान

इंदौर, विदेश में अध्ययन के लिए यूनिवर्सिटीज़ और छात्रों को जोड़ने वाले प्रमुख प्लेटफॉर्म, स्टडी मेट्रो ने प्री-ग्रेजुएशन सेरेमनी का सफलतापूर्वक आयोजन किया।इंदौर के प्रतिष्ठित शेरेटन ग्रैंड पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम में न सिर्फ स्टडी मेट्रो के छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाया गया, बल्कि विशिष्ट अतिथियों के साथ ज्ञानवर्धक बातचीत का अवसर भी प्रदान किया गया।
शैक्षणिक क्षमता का प्रमाण
कार्यक्रम के दौरान, स्टडी मेट्रो ने कई छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धियों के एवज में उन्हें सम्मानित किया। 100% छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले मृदुल पाहवा फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से अध्ययन करेंगे। वहीं 100% छात्रवृत्ति से सम्मानित अन्य छात्रा भूमिका गुप्ता कैनसस यूनिवर्सिटी से अध्ययन करेंगी। विनी जायसवाल ने लेहाई यूनिवर्सिटी से अध्ययन करने के लिए 2.25 करोड़ रुपए की प्रभावशाली फंडिंग हासिल की। देवास के अगम गंभीर को यूसी बर्कले यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला है, जो उनकी शैक्षणिक क्षमता का प्रमाण है।
जीता-जागता उदाहरण
60% छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले पुरषोत्तम सिंह को टोलेडो यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने का मौका मिला है, जो उनके पिता की पेट्रोल पंप पर काम करने की पृष्ठभूमि को देखते हुए एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। इसके अतिरिक्त, स्टडी मेट्रो की पूर्व छात्रा संचिता श्रीवास्तव ने विगत वर्ष लेहाई यूनिवर्सिटी से 2.25 करोड़ की फंडिंग हासिल की, जो स्टडी मेट्रो के छात्रों की सफलता को दर्शाने का जीता-जागता उदाहरण है।
अटूट समर्पण का प्रमाण
सेरेमनी में मौजूद अभिषेक बजाज कहते हैं, "स्टडी मेट्रो छात्रों की सफलता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर बहुत गर्व महसूस करता है। विगत दो वर्षों की बात करें, तो वर्ष 2021 में हमने 500 छात्रों को और वर्ष 2022 में लगभग 700 छात्रों को अध्ययन के लिए सफलतापूर्वक विदेश भेजा है। इस वर्ष, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे लगभग 1000 से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट विदेशों की यूनिवर्सिटीज़ में हुआ है। यह विदेश में अध्ययन के अद्वितीय अवसर प्रदान करने के हमारे अटूट समर्पण का प्रमाण है।"
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS