ROAD ACCIDENT; MP में एक साथ तीन जगहों पर भीषण हादसा, मौके पर 4 की मौत, अन्य घायल, यहां देखें पूरी डिटेल

सीहोर ; मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे सड़क हादसे में लोगों की हो रही मौत से कोई परिवारों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसा ही एक साथ तीन भीषण सड़क हादसा की दर्दनाक खबर मध्य प्रदेश के अलग अलग शहरो से सामने आ रही है। जहां सीहोरे में बिलकिसगंज मार्ग पर हार्वेस्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला दिया, तो वही दूसरी तरफ मंडला में कार अनियंत्रित होकर पलटने के चलते पुलिस आरक्षक का परिवार बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके साथ ही शिवपुरी में नदी में ट्रैक्टर गिरने की वजह से मौके पर किसान की मौत हो गई।
बिलकिसगंज मार्ग पर हुआ हादसा
बता दें कि मप्र के सीहोर में बिलकिसगंज मार्ग पर एक भीषण हादसा हुआ, जहां एक बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन लोगों को हार्वेस्टर ने कुचल दिया।जिसकी वजह से मौके पर दो लोगों की मौत हो गई, तो वही बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू की।
पुलिस ने मार्ग किया कायम
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर ग्राम जताखेड़ा से बिलकिसगंज तरफ तीन लोग एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान बिलकिसगंज मार्ग स्थित कुलास के पास बने वेयर हाउस के सामने मोड़ पर आ रहे हार्वेस्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
रायपुर के आरक्षक के बेटे की हादसे में मौत
इसके साथ ही मंडला में भी तेज रफ़्तार का शिकार होने के चलते पुलिस आरक्षक के परिवार के एक युवक की मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर पुलिस विभाग में आरक्षक- चालक के पद पर पदस्थ सुनील कुमार शर्मा का परिवार रायपुर से ग्वालियर जा रहा था। कार में आरक्षक की पत्नी, बीटा और बेटी के साथ अन्य लोग मौजूद थे। हादसे की वजह से आरक्षक के बेटे की मौत हो गई और चार अन्य घायल लोग बुरी तरह घायल हो गए ।
घायलों का इलाज जारी
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा दूसरी कार को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान गाड़ी तेज रफ़्तार में होने के चलते कार सीधे खाई में जा गिरी। इस दौरान गंभीर रूप से घायल पुत्री तुलसी को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। शेष घायल नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नदी में गिरने से ग्रामीण की मौत
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सड़क हादसे के चलते एक ग्रामीण की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के छर्च थाना के पीछे एक क्षतिग्रस्त पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नदी में गिर गया। पानी में डूबे ट्रैक्टर के नीचे दबने से ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए पोहरी भेज हादसे की जांच शुरू कर दी है।
लोगों ने घायलों को बचाने का किया प्रयास
हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बचाने का प्रयास किया लेकिन ट्रैक्टर के नीचे दबे ड्राइवर को निकालने कोशिश की, पर उसकी जान नहीं बच सकी। जानकारी के अनुसार मृतक श्योपुर जिले का रहने वाला बताया गया है। जो छर्च गांव में कृषि यंत्र कल्टीवेटर को लेने ट्रैक्टर पर पहुंचा था। वापस लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS