Madhya Pradesh: बैतूल में भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस भीषण हादसे (Horrific Accident) में 11 लोगों की मौत हो गई है। बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र में देर रात एक बस और एक कार की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक यात्री घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। इस हादसे की जानकारी बैतूल के एसपी शिमला प्रसाद (SP Shimla Prasad) ने दी।
उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। वहीं पुलिस (Madhya Pradesh Police) दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है। एसपी शिमला प्रसाद ने बताया कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक व्यक्ति घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Betul, Madhya Pradesh | 11 people died in a bus accident which collided with a car near Jhallar police station. One injured person has been admitted to a hospital: SP Betul Simala Prasad pic.twitter.com/aNPQmt5VIF
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 4, 2022
एसपी ने कहा कि शवों की पहचान की जा रही है और उसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। हादसे की तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा काफी भीषण रहा होगा, वहीं रात के समय तेज रफ्तार से वाहन आपस में टकरा गए होंगे। फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि हादसे में जान गंवाने वाले लोग इसी राज्य के थे या कहीं और के। बता दें इससे ठीक दो दिन पहले मंगलवार को मुरैना जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। डंपर और बोलेरो की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS