Neemuch News: नीमच में भीषण सड़क हादसा, मक्के से ट्रैक्टर ने मारूती से भिड़ी, कई लोगों की हालत गंभीर

Neemuch News: नीमच। रतनगढ़ में सोमवार रात्रि 9:15 बजे के लगभग एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें मक्का से भरा ट्राली ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 11ए 2595 मारुति वैन क्रमांक आरजे 06 यू बी 5448 से जा टकराई। हादसा इतना जोरदार था कि मारुति वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे सभी यात्री घायल हो गए। देखते देखते वहां पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। व घायलों को लोगों की सहायता एंबुलेंस के माध्यम से रतनगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
डाक्टरों ने उन्हें बाद में नीमच रेफर कर दिया गया। इस घटना कि जानकारी जैसे ही जावद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल मोके पर पहुचे और अस्पताल जाकर घायलों से मिले जब घायलों को नीमच रेफर किया तो समंदर पटेल खुद उनकी एम्बुलेंस के पीछे नीमच जिला अस्पताल पहुंच गए और डाक्टरो से घायलों के उपचार के लिए चर्चा करी,मक्का का ट्रैक्टर थड़ोद से मक्का भरकर नीमच मंडी जा रहा था। वही मारुति वैन राजस्थान के केवड़ा के लुहारिया ग्राम से आ रही थी जो की जोत लेने जातला गांव जा रहे थे। भीषण टक्कर के कारण ट्रैक्टर भी पलटी खा गया और ट्राली में जो मक्का भरी थी वह पूरे बस स्टैंड पर फैल गई। जिससे की आवागमन बाधित तो हो गया। इसकी सूचना मिलते ही रतनगढ़ थाना प्रभारी भुवान सिंह गोरे मयफ़ोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवागमन को शुरू करवाया रतनगढ़ नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने मक्का को एकत्रित कर एक तरफ किया। जिससे की आवागमन फिर से सुचारू रूप से चलने लगा।
हादसे मे घायल वेन चालक ने बताया कि एक दम टेक्टर ने घाट के ऊपर से तेज़ गति मे वेन को टक्कर मारी उसके बाद हमे होश नहीं था कि क्या हुआ है हम वेन मे 6 लोग थे जिनके नाम बद्दी चंद गुर्जर उम्र 60 वर्ष निवासी टोलु का लुहारिया, देवीलाल पिता कन्हैया लाल उम्र 33 राजू पिता बाबू जी उम्र 35 सोमिनी बाई पति लालू जी गुर्जरउम्र 50 वर्ष गोरतलब है कि इस घाट का अभी कुछ महीनो पहले ही नवनिर्माण हुआ है करोड़ो रूपये घाट के निर्माण मे खर्च हुए है मगर ठेकेदार ने कई कार्य अभी तक अधूरे छोड़ रखे जिसकी वजह से घाट पर हादसे होना शुरू हो चुके है घाट पर डिवाइडर का निर्माण नहीं हुआ है और भी कई कार्य अभी अधूरे है मगर ठेकेदार ने पुरे नहीं किये है.. वैसे भी इस घाट पर ओवर लोडिंग बड़े और छोटे वाहन निकलते है जिसमे भारी भरकम लाल फर्शी और बड़ी बड़ी गाडर डाल कर टेक्टर ट्राली मे पूरी तरह से ओवर लोड होकर निकलते है जिससे आम जन कि जान पर खतरा मंडराता रहता है मगर पुलिस इन पर कार्यवाही नहीं करती और इनके हौसले इसके कारण बुलंद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS