ROAD ACCIDENT: NH-44 पर भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ने 2 मजदूरों को रौंदा, एक की मौत

ROAD ACCIDENT: NH-44 पर भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ने 2 मजदूरों को रौंदा, एक की मौत
X
मप्र के दतिया जिले में एनएच-44 दतिया-ग्वालियर हाईवे पर रिछारी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने दो मजदूरों को रौंद दिया। इसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

एडिट संजीत धुर्वे

दतिया। मप्र के दतिया जिले में एनएच-44 दतिया-ग्वालियर हाईवे पर रिछारी के nh highway road accident पास भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने दो मजदूरों को रौंद दिया। इसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। datia accident news घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

हाईवे पर काम कर रहे थे मजदूर

जानकारी के अनुसार आज दतिया जिले दतिया-ग्वालियर हाईवे एनएच-44 पर तेज रफ्तार से datia accident news कंटेनर जा रहा था। इधर दतिया-ग्वालियर हाईवे पर रिछारी के पास नेशनल हाईवे अथॉरिटी के तहत मजदूर काम कर रहे थे। तभी अंधी रफ्तार से आ nh highway road accident रहे कंटेनर ने दतिया-ग्वालियर हाईवे पर रिछारी के पास दो मजदूरों को रौंद डाला। हादसा इतना भीषण था कि एक मजदूर विष्णुकांत सोलंकी नि.भरतपुर राजस्थान की मौत हो गई। nh highway road accident जबकि दतिया निवासी मजदूर भरत पटवा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

कंटेनर को अंधी रफ्तार से चलाते हुए दो मजदूरों को nh highway road accident कंटेनर की चपेट में लेकर रौंदने के बाद datia accident news आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया। शव को पीएम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story