Jabalpur crime : जबलपुर में मानवता शर्मसार, अस्पताल ने दो माह के मासूम को बनाया बंधक

Jabalpur crime : जबलपुर में मानवता शर्मसार, अस्पताल ने दो माह के मासूम को बनाया बंधक
X
जिले के एक निजी अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाला वाकया सामने आया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन ने पैसे के मामले में एक दो माह के बच्चे को बंधक बना लिया है।

जबलपुर। जिले के एक निजी अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाला वाकया सामने आया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन ने पैसे के मामले में एक दो माह के बच्चे को बंधक बना लिया है। इसको लेकर प्रबंधन और परिजनों में जमकर बहस भी हुई है। साथ ही देर रात परिजनों द्वारा अस्पताल में हंगामा भी किया गया है। बंधक बनाए जाने के इस मामले में मासूम की मां ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल जाकर बच्चे को मुक्त कराया है।

पैसों के लिए बनाया बंधक

जानकारी मिली है कि जबलपुर के आयुष्मान चिल्ड्रन निजी अस्पताल में एक दो माह के मासूम को अस्पताल स्टाफ ने बंधक बना लिया था। मामला जबलपुर के थाना ओमती स्थित आयुष्मान चिल्ड्रन निजी अस्पताल का है। बताया गया है कि मामला कुछ पैसों को लेकर था। इसको लेकर देर रात बच्चे की मां और उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया है। इसके बाद भी जब अस्पताल ने बच्चा नहीं लौटाया तो मासूम की मां शिवानी रावत ने थाना ओमती में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मां की पीड़ा को समझते हुए अस्पताल से बच्चे को मुक्त कराकर मां को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story