Gwalior news : हॉस्पिटल स्टाफ ने परिजनों पर बरसाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल

Gwalior news : हॉस्पिटल स्टाफ ने परिजनों पर बरसाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल
X
अब ग्वालियर का एक अस्पताल भी इसी गुंडागर्दी के अड्डे की श्रेणी में आ गया है। यहां के स्टाफ द्वारा एक मरीज के परिजन की बुरी तरह लात घूंसे से मारपीट की गई है।

ग्वालियर। रास्ता, बाज़ार, चौराहा, घर, दफ्तर हर जगह गुंडागर्दी पसरी हुई है। अब ग्वालियर का एक अस्पताल भी इसी गुंडागर्दी के अड्डे की श्रेणी में आ गया है। यहां के स्टाफ द्वारा एक मरीज के परिजन की बुरी तरह लात घूंसे से मारपीट की गई है। आपके बता दें परिजन को मारते हुए ही अस्पताल से बाहर भी निकाला गया है। बताया गया है कि यह विवाद मरीज की छुट्टी को लेकर हुआ था। मामले का वीडियो भी सामने आया है। मामले की रिपोर्ट पुलिस में कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मामला ग्वालियर जिले के कंपू थाना क्षेत्र का है। जहां जनक अस्पताल में एक महिला को इलाज के लिए में भर्ती कराया गया था। जताया जा रहा है कि महिला के परिजन ने जब महिला की छुट्टी के बारे में स्टाफ से बात की तभी किसी कारण मामला गरमाया और स्टाफ ने परिजन को लात घूंसे मारना शुरू कर दिया। मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें स्टाफ द्वारा परिजन को लातें मारी जा रही है। साथ ही सीसीटीवी में थप्पड़ मारते हुए भी दिखाया गया है। युवती के परिजन की शिकायत पर डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Tags

Next Story