6.50 करोड़ की लागत से बनेगा हॉस्पिटल, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी सौगात

डबरा। प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने डबरा वासियों को नई सौगात दी है। 6.50 करोड़ रुपए की लागत से 100 बिस्तर वाला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा। डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज डबरा सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही डबरा को सौ बिस्तरों के अस्पताल की सौगात देने के लिए स्थल का निरीक्षण भी किया।
पहले यह बिल्डिंग बनाने के लिए टचिंग ग्राउंड की जगह चिन्हित की गई थी पर व्यवस्थाओं को देखते हुए डबरा के हॉस्पिटल कैंपस में ही इस बिल्डिंग को बनाने का निर्णय लिया गया है। साढ़े छ: करोड़ की लागत से यह मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनेगी जिसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। शीघ्र ही टेंडर किए जाएंगे और बहुत जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने की जिम्मेदारी सिविल अस्पताल पर है और प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज यहां आते हैं। 100 बिस्तरों का अस्पताल बनने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें ग्वालियर नहीं जाना पड़ेगा।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ पूर्व मंत्री इमरती देवी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल हॉस्पिटल डबरा के बीएमओ सतेंद्र सोलंकी, एसडीओपी उमेश सिंह तोमर, पूर्व मंडी अध्यक्ष मुकेश बंटी गौतम, भाजपा नेता विपिन आनंद, सत्येंद्र भार्गव, जीतू शिवहरे, रतन सिंह रावत, भीखम साहू, रामवीर घुरैया, सुशील दुबे, जीतू राजा सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS