विष्णुदत्त शर्मा ने कहा अदालत में मामले के साक्ष्य कैसे देख सकते है नेता प्रतिपक्ष व कमलनाथ

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस का इतना नीचे गिर जाना गंभीर चिंता का विषय है। मैं मीडिया के माध्यम से कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष से यह पूछना चाहता हूं कि जो मामला अदालत में है, आप उसके साक्ष्यों को कैसे देख सकते हैं? कैसे अपने पास रख सकते हैं? आप के पास अगर उस मामले से जुड़ा कोई भी साक्ष्य है, तो उसे अदालत में प्रस्तुत कीजिए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के सीडी देखे जाने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष दोनों ही संवैधानिक पदों पर हैं। ऐसे में ये दोनों जिम्मेदार नेता जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरा उनसे सवाल है कि जो प्रकरण न्यायालय के क्षेत्राधिकार में है, विचाराधीन है, उसके किसी भी साक्ष्य को आपने कैसे देखा? उसे किस प्रकार अपने पास रखा? उस साक्ष्य के आधार पर किसी संगठन या किसी व्यक्ति को बदनाम करने का अधिकार आपको किसने दिया? श्री शर्मा ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि अगर कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष के पास कोई भी साक्ष्य है, तो उसे समाज के सामने ले आएं, उसे अदालत में प्रस्तुत करें। अगर ये ऐसा नहीं करते हैं, तो इस मामले को देख रही जांच एजेंसियों को दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS