गाड़ी से उतरे बिना और सड़क पर आए बिना कैसे आंदोलन करेंगे कमलनाथ

गाड़ी से उतरे बिना और सड़क पर आए बिना कैसे आंदोलन करेंगे कमलनाथ
X
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार जनता ने देखी है, इन्होंने किसानों के साथ क्या किया था, किसानों के साथ धोखा किया था। छल कपट किया था, ये जब सरकार में थे तो ....

हरिभूमि, भोपाल। किसानों के मुद्दे को लेकर आंदोलन करने के कांग्रेस ( Congress) प्रदेश अध्यक्ष ( State chief) कमलनाथ ( Kamalnath ) के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ( State chief) वीडी शर्मा ( V. D. Sharma) ने तंज कसा है। शर्मा ने कहा कि कमलनाथ आंदोलन ( Protest) करें उनका अधिकार है, करना चाहिए, लेकिन गाड़ी से उतरें, तब तो आंदोलन होगा। कमलनाथ जब सड़क पर आएंगे तब तो आंदोलन होगा, वे जब धूल खाएंगे, तब आंदोलन होगा। आंदोलन के लिए सर्दी में निकलना होगा, तब आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ गाड़ी में बैठे रहने से आंदोलन नहीं होते, यह समझना होगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार जनता ने देखी है, इन्होंने किसानों के साथ क्या किया था, किसानों के साथ धोखा किया था। छल कपट किया था, ये जब सरकार में थे तो किसानों और गरीबों का हक छीन कर चले गए थे।

अब उद्योग पति नहीं किसान का बेटा है सीएम -

शर्मा ने कहा कि अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, आप चिंता मत करिए। शिवराज सिंह चौहान जैसा संवेदनशील व्यक्ति मुख्यमंत्री है। अब किसानों का बेटा मुख्यमंत्री है, उद्योगपति का बेटा नहीं। वह किसानों का दर्द जानता है। उनके लिए दिन रात एक करके काम करने वाला मुख्यमंत्री और भारत में प्रधानमंत्री मोदी बैठे हैं। इसलिए कमलनाथ आप चिंता मत करिए। आप गाड़ी में बैठे रहिए, आप जैसे चल रहे हैं, वैसे ही ठीक हैं।

Tags

Next Story