धर्मपरिवर्तन के लिए इंसान के साथ जानवर जैसा सुलूक, गृहमंत्री ने सख्ती के बाद टीआई लाइन अटैच, 3 आरोपी गिरफ्तार

धर्मपरिवर्तन के लिए इंसान के साथ जानवर जैसा  सुलूक, गृहमंत्री ने सख्ती के बाद टीआई लाइन अटैच, 3 आरोपी गिरफ्तार
X
राजधानी में एक युवक के गले मे पट्टा डाल कर उसके साथ जानवरो जैसा सुलूक करने व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनने पर गृह मंत्री के निर्देश के बाद तुरंत ही तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

भोपाल : मध्यप्रदेश में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे कुछ मुस्लिम युवक द्वारा एक हिन्दू युवक को बेरहमी से पीटने और गले में पट्टा डालकर जानवरों की तरह बर्ताव किया गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तुरंत करवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद महज कुछ ही घंटो में तीनो मुस्लिम आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गृह मंत्री की सख्ती के बाद आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि राजधानी में एक युवक के गले मे पट्टा डाल कर उसके साथ जानवरो जैसा सुलूक करने व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने की घटना को गंभीरता से लिया है। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है।आरोपियों के द्वारा किए गए अतिक्रमण चिन्हांकित कर लिए गए हैं। तीनों आरोपियों के विरुद्ध रासुका में कार्यवाही की जा रही है। संबंधित टीआई को भी हटा दिया गया हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा इस तरह का व्यवहार निंदनीय है

इस मामले में गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर से 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का व्यवहार निंदनीय है। गृह मंत्री के निर्देश के बाद पीड़ित विजय रामचंदानी द्वारा कराई गई एफआईआर पर एक घण्टे में तीन आरोपियों समीर,साजिद व फैजान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण की टीला जमालपुरा पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी गौतमपुरा थाने भेज दी है।

मुस्लिम समाज ने भी गृह मंत्री के एक्शन की तारीफ

धर्म परिवर्तन के लिए विजय राम चंदानी के साथ मारपीट और उसके साथ जानवरो जैसा बर्ताव करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने पर आल इंडिया मुस्लिम त्योंहार कमेटी के चेयरमेन डॉ औसाफ़ शाहमीरी खुर्रम ,उलेमा बोर्ड के चेयरमैन काजी सैय्यद अनस अली के नेतृत्व में मुस्लिम समाज द्वारा भी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का स्वागत किया गया। इसके साथ ही त्वरित कार्यवाही के लिए हिन्दू संगठनों ने गृहमंत्री का आभार जताया है।

Tags

Next Story