MP में मानव तस्कर गिरफ्तार, दो गाड़ियों में बच्चे भरकर जा रहा था दिल्ली

MP में मानव तस्कर गिरफ्तार, दो गाड़ियों में बच्चे भरकर जा रहा था दिल्ली
X
स्कॉर्पियो में परिजनों की अनुमति के बिना गांव से बच्चों को उठाकर ले जा रहा था। पढ़िए पूरी खबर-

सीधी। जिले के आदिवासी इलाके से हो रही मानव तस्करी के मामले रुकने का नाम नही ले रहा है। आज पुलिस ने मानव तस्करी कर रहे लोगों पर शिकंजा कसा है। दो स्कॉर्पियो वाहन से चार गरीब आदिवासी बच्चों की तस्करी कर दिल्ली ले जाया जा रहा था। परिजनों की शिकायत पर आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक यह चारों बच्चें कुसमी के आदिवासी इलाके के है, जहां एक उसी इलाके का रहने वाला युवक इन बच्चों के बहला फुसलाकर बड़े शहरों के चाकचौद दिखाने और वही रोजगार देने के नाम पर इनको कुसमी से दिल्ली ले जा रहा था। यह बात भी सामने आई है कि इसकी जानकारी बच्चो के परिजनों को नहीं थी। आरोपी स्कॉर्पियो में परिजनों की अनुमति के बिना गांव से बच्चों को उठाकर दिल्ली ले कर जा रहा था। जैसे ही मामले की भनक एसपी पकंज कुमावत को लगी तो एएसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी केदार परौहा ने जिले भर में घेराबन्दी की।

पड़ताल में सामने आया कि आरोपी बच्चों को लेकर सीधी की ओर भाग रहा है, सिटी कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर बाजार में पकड़ लिया। एएसपी को पूछताछ में पता चला कि आरोपी इस वाहन से लेकर बचों को सतना तक ले जाता, जहां से दूसरे तस्कर को सौंपकर वापस आ जाता।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत का कहना है कि- 'कोतवाली थाना प्रभारी केदार परौहा ने पूरे मामले में कार्यवाही की है, जहां कुसमी के रहने वाले 4 बच्चों को दो स्कॉर्पियो वाहन से कुछ लोग दूसरे प्रदेश ले जा रहे थे, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

Tags

Next Story