JABALPUR :सैकड़ों नर्सिंग छात्रों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, वोटिंग का बहिष्कार करने की चेतावनी, कलेक्ट्रेट का किया घेराव

JABALPUR :सैकड़ों नर्सिंग छात्रों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, वोटिंग का बहिष्कार करने की चेतावनी, कलेक्ट्रेट का किया घेराव
X
नर्सिंग स्टूडेंट एसोसिएशन के गोपाल पराशर ने बताया कि पिछले 3 सालों से नर्सिंग छात्र-छात्राएं परीक्षा न होने से परेशान है। वहीं कॉलेज प्रबंधन के द्वारा उनसे फीस तो ली गई पर परीक्षा नहीं हो पा रही। जिसकी वजह से प्रदेशभर के लाखों छात्रों का भविष्य अंधेरे में है।

जबलपुर ;मध्यप्रदेश में आज नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र छात्राओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हल्ला बोला। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग छात्रों ने कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए 3 साल से स्थगित परीक्षा को करने की मांग की। बता दें कि नर्सिंग और पैरामेडिकल के स्टूडेंट्स लंबे समय से परीक्षा होने एक इंतजार कर रहे है। लेकिन प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। जिसकी वजह से अपने भविष्य को लेकर चिंतित छात्र छात्रों ने सड़कों पर उतर कर प्रशासन के खिलाफ रैली कर जमकर नारे बाजी की।

स्टूडेंट्स पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल

बता दें कि एमपी नर्सिंग स्टूडेंट एसोसिएशन की अगुआई में छात्रों ने जिला अस्पताल से लेकर घण्टाघर चौक तक विशाल रैली निकाली जिसमें सैकड़ों की तादात में छात्र शामिल हुए। छात्र छात्राएं जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें घण्टाघर में ही रोक दिया। इस दौरान आक्रोशित स्टूडेंट ने पुलिस पर पथराव भी किया। जिसकी वजह से पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद भी जब स्थिति कण्ट्रोल में नहीं आई तो पुलिस को मजबूरन छात्रों पर वाटर कैनन का भी उपयोग करना पड़ा।

स्टूडेंट्स ने दी वोटिंग बहिष्कार करने की चेतावनी

नर्सिंग स्टूडेंट एसोसिएशन के गोपाल पराशर ने बताया कि पिछले 3 सालों से नर्सिंग छात्र-छात्राएं परीक्षा न होने से परेशान है। वहीं कॉलेज प्रबंधन के द्वारा उनसे फीस तो ली गई पर परीक्षा नहीं हो पा रही। जिसकी वजह से प्रदेशभर के लाखों छात्रों का भविष्य अंधेरे में है। इसके साथ ही नर्सिंग छात्र संगठन के सदस्य ने बताया कि सत्र 2020-21 के समस्त बीएससी, एमएससी,पोस्ट बेसिक, नर्सिंग स्टूडेंट कि विगत 3 सालों से प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं हुई है। इसके साथ ही छात्रों ने बताया कि परीक्षा नहीं होने की वजह से स्टूडेंट और उनके परिवार वाले ना सिर्फ आर्थिक बल्कि मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं।2021-22 सत्र के नर्सिंग स्टूडेंट के इनरोलमेंट तक नहीं हुए हैं। अगर जल्द इस बारे में कार्रवाई नहीं की गई तो हम सभी स्टूडेंट्स वोटिंग का बहिष्कार करेंगे।

Tags

Next Story