ELECTION 2023; MP में दलबदल का खेल जारी, चुनावी माह में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ BJP किया ज्वाइन

ELECTION 2023; MP में दलबदल का खेल जारी, चुनावी माह में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ BJP किया ज्वाइन
X
इसी बीच एक बड़ी खबर दतिया से सामने आ रही है। जहां सैकड़ो की तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। सैकड़ो युवाओं के अचानक से बीजेपी ज्वाइन करने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

दतिया; मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होने है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी ने मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह तरह के पतरे अपना रहे है। तो वही दूसरी तरफ समय की कमी को देखते हुए दोनों ही पार्टियों ने जनता को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोख दी है। इसी बीच एक बड़ी खबर दतिया से सामने आ रही है। जहां सैकड़ो की तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। सैकड़ो युवाओं के अचानक से बीजेपी ज्वाइन करने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

प्रदेश में चुनाव होने में महज 9 दिन का समय बचा है

बता दें कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा की पट्टिका पहनाकर सभी कार्यकर्ताओं का किया भव्य स्वागत किया। प्रदेश में चुनाव होने में महज 9 दिन का समय बचा है। ऐसे में रजनीतिक दलों के पास जनता को रिझान के लिए कुछ ही दिनों का समय बचा है।

Tags

Next Story