पति ने थाने में ही पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, 6 लोगों के खिलाफ FIR

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ में एक 35 वर्षीय महिला और उसके प्रेमी पर महिला के पति और परिजनों ने थाने में ही हमला कर दिया। इस हमले में महिला और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को चोट आई है। घटना के बीच एडिशनल एसपी पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
यह घटना मेघनगर थाना क्षेत्र की है, जहां फरियादी शांति ने शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक महिला के 3 बच्चे भी हैं। शांति ने मेघनगर आवास कॉलोनी निवासी अपने पूर्व पति जीवन, उसके छोटे भाई विनोद, सुनील और राजू के खिलाफ मेघनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि मैं अपनी राजी खुशी से प्रेमी धूम सिंह निवासी पीपलीपाड़ा के साथ रहने चली गई थी। इसी बात पर पूर्व पति से विवाद हो गया। हम बयान देने थाने आए हुए थे, यहां पूर्व पति ने मुझे, मेरे प्रेमी और उसके भाई को थाना परिसर में ही घेर लिया। इसके बाद मेरे पूर्व पति ने पत्थरों से हम पर हमला कर दिया। इस हमले में बोलेरो गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही मुझे, मेरे पति प्रेमी एवं उसके भाई के सिर पर गंभीर चोट आई है। मेरे पूर्व पति और उसके परिजन 2 लाख रूपये की मांग कर रहे थे, लेकिन हम दोनों देने में सक्षम नहीं है।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष के लोग थाने में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे तभी एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को घेर लिया और थाना परिसर में माहौल पत्थरबाजी में तब्दील हो गया। बाद में एडिशनल एसपी आनंद सिंह वास्कले को बीच में आकर हालात को संभालना पड़ा।
इस संबंध में मेघनगर थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि महिला की शिकायत पर अपराध क्रमांक 259 में धारा 341, 294, 327, 323, 427, 506, 34 भादवि एक्ट में 6 आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया। थाना परिसर में थोड़ी देर ग्रामीण जनों के एकत्रित होने की परिस्थिति जरूर बनी थी। लेकिन समय रहते काबू पा लिया गया आरोपी फ़िलहाल गिरफ्त में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS