Suicide Case: घनिष्ठ प्रेम में पत्नी से दूर पति ने की आत्महत्या, सदमें में पत्नी ने भी मासूमों के साथ खाया जहर

Suicide Case: घनिष्ठ प्रेम में पत्नी से दूर पति ने की आत्महत्या, सदमें में पत्नी ने भी मासूमों के साथ खाया जहर
X
ससुराल पक्ष के लोगों से हुए मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि एक पति ने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपने प्राण त्याग दिए पति की मौत से सदमें में रहे रही उसकी पत्नी ने भी अपने 2 छोटे बच्चों के के साथ जहर खा लिया। इस हादस में दोनों बच्चों को उलटियां हो जाने से उनकी जान बच गयी है।

सतना। ससुराल पक्ष (in-laws) के लोगों से हुए मामूली विवाद (petty dispute) ने इतना तूल पकड़ा कि एक पति (husband) ने आत्मघाती (suicide case) कदम उठाते हुए अपने प्राण त्याग दिए पति की मौत से सदमें में रहे रही उसकी पत्नी (his wife) ने भी अपने 2 छोटे बच्चों के के साथ जहर खा लिया। इस हादस में दोनों बच्चों को उलटियां हो जाने से उनकी जान बच गयी है।

इस हादसे ने एक हंसते खेलते परिवार को पूरी तरहा से उजाड़ कर रख दिया। बहु बेटे के आत्म हत्या करने से बुजुर्ग माता पिता को गहरा आघात लगा है। अब उनके भरोसे हादसे से जिंदा बचे बच्चों का पालन पोषण किया जा रहा है। बहु और बेटे के असमयिक मृत्यु से बुजुर्ग माता पिता भी पूरी तरह टूट चुके हैं।

ससुराल पक्ष ने खडा किया विवाद

सतना गोविन्दगढ़ निवासी नागेश पांडे और उसकी पत्नी साक्षाी पांडे के बीच घनिष्ठ प्रेम था। दानों एक दूसरे के बिना ज्यादा दिन दूर नहीं रह पाते थे। लगभग 2 सप्ताह पहले पत्नी के मायके जाने के बाद नागेश उसे बुलाने अपनी ससुराल टीकर गांव गया था। यहीं पर नागेश की सास और उसके साले ने किसी बात को लेकर विवाद खड़ा कर दिया।

मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा की गुस्से में आकर नागेश ने वहां आत्मदाह करने की कोशिश की हांलकि इस हादसे में वह बच गया था लेकिन उसके दिमाग में वही गुस्सा भरा रहा और पत्नी से दूर रहते हुए उसने घर आकर जहर खा लिया। पति की मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी सदमें में आ गई और उसने भी अपने छोटे बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस हादसे ने एक परिवार को पूरी तरह से उजाड़ दिया है। पुलिस मृतक युवक के ससुराल पक्ष पर कार्यवाही कर रही है।


Tags

Next Story