Jabalpur triple talak : नोटिस भेजकर पत्नी को पति ने दिया तीन तलाक, सामने आई ये बड़ी वजह

Jabalpur triple talak : नोटिस भेजकर पत्नी को पति ने दिया तीन तलाक, सामने आई ये बड़ी वजह
X
मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। जहां पति से अलग रह रही पत्नी को पति ने नोटिस भेज तलाक दे दिया। जिसके बाद पत्नी ने अपने पति जिसका नाम शेख आमिर है उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

जबलपुर ; देश में तीन तलाक को लेकर सख्त कानून बन गया है। बावजूद इसके तीन तलाक देने का मामला लगातार सामने आ रहा है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। जहां पति से अलग रह रही पत्नी को पति ने नोटिस भेज तलाक दे दिया। जिसके बाद पत्नी ने अपने पति जिसका नाम शेख आमिर है उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

5 लाख रुपए की मांग करते थे ससुराल वाले

पीड़ित महिला का कहना है कि उसका निकाह साल 2013 में मुस्लिम रीति रिवाज से शेख आमिर के साथ हुआ था,शादी के दौरान परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया,लेकिन शादी के 2 माह बाद से ही पति शेख आमिर सहित सास-ससुर और ननद 5 लाख रुपए की मांग करने लगे थे,मांग पूरी न होने पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना पति ने ससुराल वालो के साथ मिलकर देना शुरू कर दी,जिसके बाद वह अपने मायके चली गई,लेकिन फिर भी जब मांग पूरी नहीं हुई। तो उन्होंने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया।

पहली बार 2016 में भेजा था नोटिस

पीड़ित महिला ने बताया कि घर छोड़ने के बाद उसके पति ने 2 से 3 बार तलाक का नोटिस भेजा था। लेकिन उसने सीरियस नहीं लिया, महिला के अनुसार पहला नोटिस 6 दिसंबर साल 2016 में पति शेख आमिर ने तलाक का नोटराइज स्टाम्प में तलाकनामा भेजा,उसके बाद 16 जनवरी 2023 में दूसरा नोटिस और फिर इसी तरह 17 मार्च 2023 को तलाकनामा भेजकर तलाक दे दिया।

पीड़िता ने हनुमानताल थाने में दर्ज करवाई शिकायत

जिसके बाद पीड़ता के परिजनों ने जब शख आमिर समेत ससुराल वालों को समझाने की कोशिशें की,लेकिन ससुराल वाले बिना 5 लाख रुपए के किसी भी बात को सुनने को राजी नहीं हुए। जिसके बाद महिला ने हार मानकर पति के खिलाफ हनुमानताल थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Next Story