पत्नी और बच्चों का गला रेतने के बाद पति ने खुद भी लगा ली फांसी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

पत्नी और बच्चों का गला रेतने के बाद पति ने खुद भी लगा ली फांसी, तफ्तीश में जुटी पुलिस
X
पड़ोसियों ने इस बात को जानने की कोशिश की और उसके घर की खिड़की से झांक कर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था लेकिन देखने में आया कि फर्श में चारों तरफ खून फैला हुआ है। पढ़िए पूरी खबर-

सतना। मध्यप्रदेश के सतना के मझगवां थाना अंतर्गत नई बस्ती में एक हृदय विदारक घटना ने सब को झकझोर के रख दिया, जहां दो मासूम बच्चों और उनकी मां की चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि तीनों को मौत के घाट उतारने वाला कोई और नहीं बल्कि मासूम बच्चों का बाप और महिला का पति है, जो घटना को अंजाम देने के बाद खुद भी घटनास्थल पर ही फांसी में झूल गया। अब इस घटना के पीछे की वजह तलाशने में पुलिस जुटी हुई है।

मैकेनिक का काम करने वाले धरमू वर्मा अपने दो मासूम बच्चों और पत्नी के साथ सतना के मझगवां थाना इलाके स्थित नई बस्ती में रहता था। जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से वह परेशान था परिजनों और पुलिस की माने तो परेशानी की कोई वजह धरमू किसी को नहीं बताता था। बीती रात एक ऐसी घटना हुई जिसने सबको सकते में डाल दिया। सुबह जब धरमू के घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने इस बात को जानने की कोशिश की और उसके घर की खिड़की से झांक कर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था लेकिन देखने में आया कि फर्श में चारों तरफ खून फैला हुआ है, जहां उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चे मौत के घाट उतार दिए गए हैं और उनकी हत्या करने वाला उनका पिता खुद भी फांसी पर झूल रहा है।

घटना की सूचना थाने में दी गई पुलिस के आला अधिकारी एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर देखने में आया कि चारों लोग दम तोड़ चुके थे। घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और प्रारंभिक पूछताछ में भी इस घटना के पीछे कोई वजह सामने नहीं आई है। मौका-ए-वारदात पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में पाया कि धरमू वर्मा ने ही अपने दो मासूम बच्चे समेत पत्नी की गला रेत कर हत्या की है और खुद भी फांसी पर झूल गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है कि आखिर इस घटना के पीछे की वजह क्या थी फिलहाल जांच जारी है।

Tags

Next Story